22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में विद्युत आपूर्ति लचर, उपभोक्ताओं में आक्रोश

नवगछिया : नवगछिया शहर में विगत एक माह से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी है. नवगछिया को इन दिनों 12 से 14 घंटे ही बिजली दी जा रही है. सोमवार को सुबह से शाम तक करीब दो घंटे ही बिजली की आपूर्ति की गयी. उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं रहने से […]

नवगछिया : नवगछिया शहर में विगत एक माह से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी है. नवगछिया को इन दिनों 12 से 14 घंटे ही बिजली दी जा रही है. सोमवार को सुबह से शाम तक करीब दो घंटे ही बिजली की आपूर्ति की गयी. उमस भरी गर्मी में बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं का गुस्सा दिनों दिन परवान चढ़ रहा है. पूरे शहर में दिन भर लोगों के समक्ष मोबाइल चार्ज करना एक बड़ी समस्या हो गयी थी. बिजली की लचर व्यवस्था को अब नवगछिया में राजनीतिक रंग भी दिया जाने लगा है.

आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष व राजद नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि जब से बिहार में भाजपा जदयू की सरकार बनी है तब से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गयी है. जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया, तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे. भाजयुमो के अजय कुमार सिंह और भाजपा नेता फाइटर जेम्स ने भी नवगछिया की बिजली समस्या को लेकर पदाधिकारी से मिलने की बात कही है.

कहती है जेई : बिजली विभाग के जेइ कल्याणी ने कहा कि बिजली की आपूर्ति कम हो रही है, जिसके कारण नवगछिया शहर को सही बिजली नहीं मिल रही है.
जेई कर रही है मनमानी : जदयू की बैठक में जदयू के राज्य परिषद सदस्य विमलदेव राय ने बिजली विभाग के जेई कल्याणी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नवगछिया स्थित मखातकिया के सामुदायिक विकास भवन में जिला स्तरीय बैठक कर रहे थे. पांच घंटे से बिजली गायब थी. जेई को फोन करने पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. जदयू के नेता ने इस बाबत नवगछिया बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन दे कर जेई पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. विमलदेव राय ने कहा है
कि अगर पांच दिनों में बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त यानी निर्बाध 22 घंटे बिजली नहीं दी गयी, तो सारे पदाधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी. श्री राय ने कहा बिजली समस्या को लेकर वह जदयू कार्यकर्ताओं की एक टीम के साथ बिजली विभाग के सहायक अभियंता से भी मिले. श्री राय ने कहा कि उन्हें सोमवार को शाम से ही बिजली दुरुस्त करवा देने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें