28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन का कहीं हवाला कनेक्शन तो नहीं ?

भागलपुर: सृजन का हवाला कनेक्शन भी सामने आ सकता है. बिहार, झारखंड, उड़ीसा, दिल्ली में भी सृजन के नेटवर्क के फैले होने की संभावना है. एक ही दिन में खाते में जिस प्रकार करोड़ों की राशि जमा की गयी है और जमा करने वाले का कोई अता-पता तक नहीं चल पाया है. इससे सृजन के […]

भागलपुर: सृजन का हवाला कनेक्शन भी सामने आ सकता है. बिहार, झारखंड, उड़ीसा, दिल्ली में भी सृजन के नेटवर्क के फैले होने की संभावना है. एक ही दिन में खाते में जिस प्रकार करोड़ों की राशि जमा की गयी है और जमा करने वाले का कोई अता-पता तक नहीं चल पाया है. इससे सृजन के हवाला कनेक्शन की संभावना जतायी जा रही है.

यही नहीं सृजन के द्वारा कई ऐसे खातों से करोड़ों की राशि ट्रांसफर की गयी है जिसके खाताधारक का अब तक कोई अता-पता नहीं है. चर्चा तो इस बात की है कि हवाला के जरिये ही सृजन के सृजनहारों तक मोटा माल पहुंचाया गया है. फिलहाल यह जांच का विषय है और जांच चल भी रही है. सीबीआइ सृजन के हर कनेक्शन को ढूंढने की कोशिश में जुटी हुई है.

सृजन के सैकड़ों फ्रिज खाते उगलेंगे हमराज के राज : सृजन के फ्रिज किये गये खाते से इसके हमराज के राज खुलेंगे. प्रशासन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है. वरीय समाहर्ता दीपू कुमार, जिला लेखा पदाधिकारी राजेंद्र कुमार और जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल सृजन के फ्रिज खाते को खंगालेंगे. जानकारी के मुताबिक सृजन के सैकड़ों खाते फ्रिज किये गये हैं. टीम के द्वारा बैंकों से स्टेटमेंट लिया जायेगा. इससे पता चलेगा कि सृजन के खाते में कहां से, कब और कितना पैसा आया है और कहां, कब और कितना पैसा गया. भविष्य में सृजन के बांकी छह हजार खाता धारकों के अकाउंट की भी जांच करवायी जायेगी. टीम के द्वारा सोमवार से सृजन के फ्रिज खातों की जांच शुरू की जायेगी.
मालामाल करने के लिए ज्वेलरों को मोटा माल : सृजन के सृजनहारों को मालामाल करने के लिए पटना, दिल्ली, लखनऊ और मुंबई के ज्वेलरों को मोटा माल दिया गया. चर्चा है कि ज्वेलर के जरिये सृजन के पैरोकारों को खुश किया गया. यहां से उन्हें गहने भी मिले. कुछ लोगों के द्वारा यहां से पैसा भी उठाए जाने की संभावना है, क्योंकि किसी से उपकृत होने का यह सेफ तरीका है. पैसा ज्वेलर के अकाउंट में गया और सोना सृजनहारों के घर. किसने इसका फायदा लिया. इसका कहीं कोई रिकार्ड तक नहीं मिल सकता है. ज्वेलर से पूछताछ के बाद ही ऐसे लोगों के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें