भागलपुर: एक ओर जहां अपने नेता को देखने के लिए सुबह दस बजे से कार्यकर्ता सैंडिस मैदान में इकट्ठा होने लगे थे,वहीं परिसदन में ठहरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके बेटों से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी. हर कार्यकर्ता अपने नेता को देखने और हाथ मिलाने को बेताब था. परिसदन में मुख्य गेट से लेकर बड़े और छोटे हॉल में भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी.
कोई गुलदस्ता लेकर आया था तो कोई फूल-माला लेकर.सुबह में राजद सुप्रीमाे ने सादा नाश्ता किया. फिर अपने अंदाज में रूम से बाहर आये. उनके साथ जय प्रकाश नारायण यादव थे. बाहर आते ही लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगने लगे. लालू प्रसाद एक-एक कार्यकर्ता से मिले. किसी ने हाथ मिलाया तो किसी ने पैर छू कर अाशीर्वाद लिया. परिसदन में कार्यकर्ताओं की भीड़ देख लालू प्रसाद ने कहा, भाई जाइये मैदान में, इहां का कर रहे हैं. वहीं कई बार भीड़ इतनी अधिक हो गयी कि परिसर के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया.
तभी राजद नेता आनंद आजाद और दिलीप यादव ने बंद गेट को खुलवाया और अपने नेताओं से मिले. परिसदन से मैदान तक गाड़ियाें का रेला लगा था : लालू प्रसाद की सभा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता विभिन्न वाहनों से पहुंचे थे. परिसदन से मैदान तक गाड़ियों का रेला लगा हुआ था. बेलहर के राजद के पूर्व विधायक रामदेव यादव भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे. वहीं भागलपुर के महानगर अध्यक्ष अरुण साह अपने लोगों के साथ बड़ी सी माला लिये मैदान पहुंचे थे.
तेजस्वी ने नीतीश से मांगे 10 सवालों के जवाब
सवाल 01 : 25 जुलाई 2013 को चार्टर्ड एकाउंटेंट संजीत ने सृजन के काले कारनामे पर पत्र लिखा. इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की?
सवाल 02 : सितंबर 2013 में आरबीआइ ने बिहार सरकार को सृजन के फर्जीवाड़े की जांच के लिए कहा था. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की?
सवाल 03 : भागलपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी ने सृजन से जुड़े मामले की जांच करायी थी. जांच रिपोर्ट को क्यों दबा दिया गया?
सवाल 04 : वर्ष 2006 में भी कुछ लोगों की संलिप्तता की बात सामने आयी थी. कार्रवाई क्यों नहीं की गयी?
सवाल 05 : रेखा मोदी और जालान फैमिली की संलिप्तता उजागर हो चुकी है. उनके खिलाफ एफआइआर क्यों नहीं?
सवाल 06 : सीबीआइ निष्पक्ष जांच कर रही है, तो मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा के बड़े नेताओं पर एफआइआर क्यों नहीं कर रही?
सवाल 07 : जेएस गंगवार को सृजन मामले की जांच के लिए क्यों भेजा गया, जबकि वे पहले भागलपुर के एसपी रह चुके थे और सृजन से उनके अच्छे संबंध थे ?
सवाल 08 : पूर्व में सृजन का सर्वे आयकर अधिकारियों ने किया था. तब आयकर अधिकारियों को सृजन के खाते में सरकारी राशि जमा होने का पता क्यों नहीं चला?
सवाल 09 : वर्ष 2013 में जयश्री ठाकुर के आवास पर इओयू का छापा पड़ा था. सृजन में जयश्री के करीब 7.5 करोड़ जमा होने का साक्ष्य इओयू को मिला था. फिर सृजन को क्यों छोड़ दिया गया?
सवाल 10 : पीएमसीएच में रेफर किये गये सृजन मामले के आरोपितों को भागलपुर जेल में क्यों रखा गया है? इसलिए कि इनकी भी मौत हो जाये?