लालू के इस अंदाज को देख पूरे मैदान में ठहाका गूंज उठा. इतने में गीत बजने लगा…सृजन ने सबसे ज्यादा लूटा, इससे बड़ा नहीं कोई झूठा. इस पर लोग गमछा, रूमाल, झंडा, तख्ती हाथ में लेकर लहराते हुए नृत्य करने लगे. जब वे माइक थामे, तो लोग काफी शोर कर रहे थे. लोगों को कंट्रोल करने के लिए एक बार फिर अपने अंदाज में डांटा. ए भाई, चुप.
Advertisement
हाथ ठोका और गूंजा ठहाका
भागलपुर: लालू किसी सभा में आएं और लोग खिलखिला न उठे, यह भला कैसे हो सकता है. रविवार को सैंडिस स्टेडियम में भी ऐसा ही हुआ. लालू मंच पर चढ़े, तो देखा कि कुछ अधिक लोग ही पोडियम के आसपास हैं. अपनी बाईं हथेली पर दाहिनी हथेली को इस तरह ठोका कि आवाज पूरे मैदान […]
भागलपुर: लालू किसी सभा में आएं और लोग खिलखिला न उठे, यह भला कैसे हो सकता है. रविवार को सैंडिस स्टेडियम में भी ऐसा ही हुआ. लालू मंच पर चढ़े, तो देखा कि कुछ अधिक लोग ही पोडियम के आसपास हैं. अपनी बाईं हथेली पर दाहिनी हथेली को इस तरह ठोका कि आवाज पूरे मैदान पर गूंज गयी और नीचे उतरने का इशारा किया.
तेज कीजिए आवाज, गड़गड़ाना चाहिए
तेज प्रताप यादव भी इस मामले में कम नहीं रहे. माइक थामते ही लाउडस्पीकर वाले से कहा…माइक की आवाज तेज कीजिए, गड़गड़ाना चाहिए.
हम रथ लेकर आये हैं, अर्जुन हैं तेजस्वी : तेज प्रताप ने कहा कि सृजन के दुर्जन का विसर्जन करने के लिए वे रथ लेकर आये हैं, जिसका अर्जुन तेजस्वी हैं. गरीब को पगड़ी पहनायेगा, तब छक्का छूटेगा.
राबड़ी देवी दुर्गा, मैं हूं शेर
तेज प्रताप ने कहा कि उनकी मां राबड़ी देवी दुर्गा हैं. वे शेर हैं. सृजन के दुर्जनों का महिषासुर के रूप में दुर्गापूजा में विसर्जन करेंगे.पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कभी हल्की-फुल्की तुकबंदी से गुदगुदाया और निशाना भी साधा, तो कभी दिनकरजी की रचना सुनाकर वार किया. मंच पर आते ही कहा कि मौसम में गर्मी है, ऊपर से सृजन घोटाला की राजनीतिक गर्मी है. गर्मी पर गर्मी है, फिर भी दोनों पार्टी की बेशर्मी है. उन्होंने कहा कि आज लालू परिवार दोनों हुकूमत से लड़ रहा है. दिनकरजी ने कहा था कि सिंहासन खाली करो कि जनता आती है. देखो आकर, गर्मी में घंटों खड़ी इस जनता के दिलों में कौन बसता है. श्री सिंह ने अपना संबोधन का समापन भी कविता से ही किया…जेहि तन दियो, ताहि बिसरायो, ऐसी नमकहरामी ?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement