Advertisement
सख्ती: राजभवन का निर्देश- कॉलेज में पांच घंटे रुकें शिक्षक, कॉलेज इंस्पेक्टर जांचेंगे शिक्षक पढ़ाते हैं या नहीं
भागलपुर: शिक्षक कॉलेज में पढ़ाते है, या नहीं. कितना समय शिक्षक कॉलेज में देते हैं. कॉलेजों के द्वारा उपस्थित रजिस्टर में क्या गड़बड़झाला किया जाता है. तमाम चीजों की जांच टीएमबीयू के कॉलेज इंस्पेक्टर प्रतिदिन कॉलेज जाकर करेंगे. टीएमबीयू को लगातार शिकायत मिल रही है कि पीजी विभागों व कॉलेज से शिक्षक गायब रहते हैं. […]
भागलपुर: शिक्षक कॉलेज में पढ़ाते है, या नहीं. कितना समय शिक्षक कॉलेज में देते हैं. कॉलेजों के द्वारा उपस्थित रजिस्टर में क्या गड़बड़झाला किया जाता है. तमाम चीजों की जांच टीएमबीयू के कॉलेज इंस्पेक्टर प्रतिदिन कॉलेज जाकर करेंगे. टीएमबीयू को लगातार शिकायत मिल रही है कि पीजी विभागों व कॉलेज से शिक्षक गायब रहते हैं. इसे लेकर विवि प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है. राजभवन व सरकार का सख्त निर्देश है कि शिक्षकों को हर हाल में पांच घंटे कॉलेज व पीजी विभागों में रहना है. नियमित रूप से कक्षा लेनी है. शिक्षक कॉलेज नहीं भी आते हैं, तो उनको उपस्थिति पंजी में उपस्थित दिखाया जाता है.
कॉलेज इंस्पेक्टर कॉलेजों का करेंगे औचक निरीक्षण : विवि प्रशासन के निर्देश पर कॉलेज इंस्पेक्टर प्रतिदिन कॉलेजों का औचक निरीक्षण करेंगे. कॉलेज में उस दिन शिक्षकों की क्या उपस्थिति है. कितना समय कॉलेज में शिक्षक गुजार रहे हैं. उन दिन की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच करेंगे. तमाम जानकारी कॉलेज के प्राचार्य से प्राप्त करेंगे.
विवि में लगेगी बायोमीट्रिक मशीन : टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन में जल्द ही बायोमीट्रिक मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी बायोमीट्रिक मशीन से ही प्रतिदिन हाजिरी बनायेंगे.
प्रशासनिक भवन में आने-जाने के लिए होगी एक ही द्वार : प्रशासनिक भवन में बायोमीट्रिक मशीन लगाने से पूर्व विवि के अलग-अलग द्वार को बंद किया जायेगा. प्रशासनिक भवन में जाने-आने के लिए एक ही द्वार रखने पर विवि प्रशासन विचार कर रहा है, ताकि बायोमीट्रिक मशीन से हाजिरी बनाने के बाद कर्मचारी पिछले दरवाजा से गायब नहीं हो सके.
प्रतिदिन कॉलेजों की होगी जांच
कॉलेजों से शिक्षक के गायब रहने की सूचना विवि को लगातार मिल रही है. विवि प्रतिदिन कॉलेजों का जांच करेगा. कॉलेज इंस्पेक्टर कॉलेजों का औचक निरीक्षण करेंगे कि कितने शिक्षक आये हैं और कितने छुट्टी पर हैं. शिक्षक कितना समय कॉलेज में गुजार रहे हैं. कॉलेजों के द्वारा विवि को भेजे जानेवाले प्रतिदिन की शिक्षक उपस्थिति पंजी का भी जांच करेंगे. सारी रिपोर्ट कॉलेज इंस्पेक्टर तैयार कर विवि को सौपेंगे. इस आधार विवि आगे की कार्रवाई करेगा. राजभवन का निर्देश है कि पांच घंटे शिक्षकों को कॉलेज में रहना है.
प्रो नलिनीकांत झा, कुलपति टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement