मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि यह ट्रेन अप और डाउन में हावड़ा और सहरसा के बीच बंडेल, बर्धमान, बोलपुर, रामपुर हाट, बरहड़वा, भागलपुर, मुंगेर, मानसी स्टेशन पर रुकेगी. हावड़ा से यह दोपहर 1:05 बजे खुलेगी और यह भागलपुर रात 10:40 बजे पहुंचेगी. ठहराव के ठीक दस मिनट बाद मुंगेर के लिए रवाना हो जायेगी. रात 12:15 बजे मुंगेर पहुंचेगी और दो मिनट बाद ही यह खुल जायेगी.
रात लगभग तीन बजे सहरसा पहुंचेगी. सहरसा से शाम चार बजे हावड़ा के लिए खुलेगी और रात 8:10 बजे सुपर एक्सप्रेस से पहले भागलपुर आ जाया करेगी. पांच मिनट के बाद यह हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी और सुबह 4:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन में 15 बोगी होगी. जनरल व स्लीपर की छह-छह व थर्ड एसी की एक बोगी व एसएलआर की दो बोगी होगी.