भागलपुर : टेंडर होने से पहले ही ठेके का बंटवारा यानी, मैनेज करने को लेकर शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर के दफ्तर में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान ठेकेदारों ने कार्यपालक अभियंता रामाज्ञा कुमार को भी काफी देर तक घेर कर रखा. भवन निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर में टेंडर मैनेज करने के लिए ठेकेदारों की बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में ए-वन श्रेणी के ठेकेदारों के बीच काम का बंटवारा होने लगा, तो दूसरे चतुर्थ श्रेणी में निबंधित ठेकेदारों को नागवार गुजरा.
उन्होंने विरोध जताना शुरू किया, ताे वे सभी आपस में उलझ गये. टेंडर तो मैनेज नहीं हुआ मगर, किसी तरह से हंगामे को शांत कराया गया. टेंडर 16 सितंबर को है.भवन निर्माण विभाग ने 61 विभिन्न प्रकार के कार्यों के ग्रुप का टेंडर निकाला है, उसमें डीएम आवास के लिए बोरिंग कार्य भी शामिल है. बोरिंग कार्य पर लगभग 1.60 लाख खर्च आयेगा. यह टेंडर पहले भी निकाला गया था. मगर, किसी कारण से रद्द करना पड़ा था.