भागलपुर : शनिवार को आधे से अधिक शहरी इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को बंद रखने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले के चलते दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक छह फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, […]
भागलपुर : शनिवार को आधे से अधिक शहरी इलाकों में बिजली नहीं रहेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को बंद रखने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले के चलते दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक छह फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी,
हबीबपुर व कजरैली से जुड़े मुहल्ले की बत्ती गुल रहेगी और उन्हें बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, सबौर ग्रिड में कंपनी का लगा सीसीटीपीटी मेन मीटरिंग यूनिट बदला जायेगा. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 के सात घंटे ब्रेकडाउन के बाद इस यूनिट का करंट ट्रांसफॉर्मर (सीटी) जल गया था. इस वजह से आपूर्ति लाइन रिस्टोर के बावजूद आधी रात तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सका था.
लगभग 12 घंटे शहर ब्लैकआउट पर रहा था. बाइपास कर लाइन चालू किया गया, तो लोगों को कुछ ही देर तक राहत मिली थी. कंपनी के सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा का मानना है कि इस यूनिट के रिप्लेसमेंट से अबतक की सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा.
हाइटेंशन लाइन का बदला जायेगा सीटीपीटी मेन मीटरिंग यूनिट
लो वोल्टेज से 10 लाख आबादी रही परेशान
शुक्रवार को लो वोल्टेज के कारण परेशानी बनी रह रही है. 10 लाख से ज्यादा आबादी को कांस्टेंट वोल्टेज नहीं मिला. 80-90 वोल्ट बिजली के चलते मोटर नहीं चला और टंकी तक पानी नहीं पहुंचा. आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 से जुड़े सभी मुहल्ले इशाकचक से लेकर कजरैली तक के हर घर को पानी संकट से जूझते रहना पड़ा. दरअसल, सीटीपीटी जलने के बाद बाइपास के जरिये आपूर्ति लाइन भागलपुर-2 को चालू तो कर दिया गया मगर, इसको 11 हजार वोल्ट की जगह पूरे दिन-रात आठ हजार वोल्ट का ही पावर मिला. इसका असर दूसरे पावर सब स्टेशन के फीडरों की आपूर्ति पर भी पड़ा. मोजाहिदपुर पावस हाउस के दो फीडर रेलवे और हॉस्पिटल से भी लो वोल्टेज बिजली सप्लाई होती रही.