नवगछिया : नवगछिया बाजार की मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. एसडीओ के निर्देश पर नियुक्त दंडाधिकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास के नेतृत्व में पुलिस ने सड़क पर लगे टेंपो, ठेला, रिक्शा व जुगाड़ गाड़ी चालकों से पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला. साथ ही […]
नवगछिया : नवगछिया बाजार की मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने कार्रवाई की. एसडीओ के निर्देश पर नियुक्त दंडाधिकारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राम विलास दास के नेतृत्व में पुलिस ने सड़क पर लगे टेंपो, ठेला, रिक्शा व जुगाड़ गाड़ी चालकों से पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला.
साथ ही इन्हें सख्त हिदायत भी दी गयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नवगछिया बाजार में टेंपो व रिक्शा पड़ाव के लिए जगह निर्धारित है, इसके बावजूद ये मुख्य बाजार में जहां-तहां लगाये जा रहे हैं.
प्रशासन के आदेश की उड़ी धज्जी बाजार में दौड़ती रही जुगाड़ी गाड़ी
बाजार में जाम की समस्या के निदान के लिए एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर बाजार को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए कार्रवाई की गयी. प्रशासन ने जुगाड़ गाड़ी के बाजार में प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. इसके लिए माइकिंग भी करायी गयी है. इसके बावजूद बाजार में जुगाड़ गाड़ी धड़ल्ले से प्रवेश कर रही है.
कहते हैं एसडीओ : एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अभियान जारी रहेगा. नियम का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.