भागलपुर : सृजन मामले में बुधवार को सीबीआई ने पीएनबी के अधिकारियों से पूछताछ की. कल्याण विभाग के छह करोड़ के चेक को लेकर अधिकारियों से जानकारी मांगी. जिला समाहरणालय में सभी विभागों के बैंक खातों की जांच जिला प्रशासन के निर्देश पर शुरू कर दी गयी है. सृजन द्वारा सरकारी राशि की बैंक खातों से अवैध तरीके से की गयी निकासी मामले में कई बड़े नामों के खुलासे हो सकते हैं. सूत्र बताते हैं कि सीबीआई की जांच मामले के मास्टरमाइंड की खोज में आगे बढ़ चुकी है. कल्याण विभाग ने पंजाब नेशनल बैंक की बरारी शाखा (भागलपुर) में 30 मार्च, 1989 को खाता (खाता संख्या 1200002100000734) खोलवाया था
. उस खाते का छह करोड़ का चेक 08 नवंबर, 2016 को जिला कल्याण पदाधिकारी ने काटा और इसी दिन इस चेक को कल्याण पदाधिकारी के पदनाम से बैंक ऑफ बड़ौदा में खुले नये खाते में जमा करने के लिए भेजा गया. बैंक ऑफ बड़ौदा को उक्त चेक कल्याण विभाग के नाजिर महेश मंडल ने प्राप्त कराया था. पूर्व में बैंक से कल्याण विभाग को जो बैंक स्टेटमेंट दिया गया था, उसमें उक्त छह करोड़ के जमा होने की बात अंकित थी. लेकिन जब घोटाले की परतें खुलने लगी और कल्याण विभाग ने भी अपडेट बैंक स्टेटमेंट बैंक ऑफ बड़ौदा से 10 अगस्त, 2017 को मंगाया, तो उसमें छह करोड़ जमा हुई तिथि को बैलेंस शून्य दिखाया गया था. इसके बाद जब छह करोड़ के चेक की जांच करायी गयी, तो उक्त चेक के पिछले पृष्ठ पर मनोरमा देवी का हस्ताक्षर मिला और उसके नीचे सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की मुहर लगी थी.