भागलपुर : बरारी इलाके के पुरानी ड्योढ़ी रोड में सप्लाई वाटर के नाम पर नाला का पानी लोगों घर से नल से निकल रहा है. इस कारण लोगों ने सप्लाई का पानी पीना छोड़ दिया है. सप्लाई वाटर में फेन जैसी शिकायत मिल रही है. दो दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही है. […]
भागलपुर : बरारी इलाके के पुरानी ड्योढ़ी रोड में सप्लाई वाटर के नाम पर नाला का पानी लोगों घर से नल से निकल रहा है. इस कारण लोगों ने सप्लाई का पानी पीना छोड़ दिया है. सप्लाई वाटर में फेन जैसी शिकायत मिल रही है. दो दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही है. सप्लाई का कनेक्शन लेने वालों ने बताया कि पहले भी पानी का गंदा पानी आ रहा था.
लेकिन बाद में ठीक हुआ. लेकिन दो दिनों से बहुत अधिक पानी खराब आ रहा है. जैसे ही सुबह को सप्लाई का पानी चलाया जाता है, पाइप से गंदा पानी आने लगता है. बुधवार को बरारी पुरानी डयोढ़ी निवासी पंकज कुमार झा और उनकी पत्नी ने पानी भरना शुरू किया पाइप से कीड़ायुक्त गंदा पानी निकलने लगा. शाम में भी जलापूर्ति में गंदा पानी ही आया.
दो दिन से इस तरह का आ रहा पानी
शहर के कई इलाकों में इस तरह की शिकायत : शहर के कई इलाकाें में पानी में इस तरह की शिकायत मिल रही है. यह शिकायत आज से नहीं एक साल से अधिक है. कई जगहों पर पाइप नाला के बगल से होकर गुजरा है. इससे फटे पाइप का संपर्क नाला से हो जाता है. इस कारण दूषित पानी घर तक पहुंचता है. शहर के वार्ड 21 के कई इलाकाें में आज भी पानी सही निकल रहा है. अंग्रेज के जमाने के पाइप के द्वारा ही वाटर सप्लाई की जा रही है. लेकिन शुद्ध पानी लाेगों को नहीं मिल रहा है. इससे लोगों का सेहत खराब हो रहा है.
लोगों ने पानी पीना छोड़ा
एक साल से कई इलाके में गंदा पानी आने की शिकायत पर पैन इंडिया एजेंसी ने नहीं दिया ध्यान
अगर पानी गंदा आ रहा है तो इसके लिए पैन इंडिया को कहा जायेगा कि उस स्थान के पाइप को जल्द से चेक कर उसे ठीक किया जाये. सप्लाई के पाइप से गंदा पानी आने की शिकायत मिल रही है. पैन इंडिया इस पर अविलंब ध्यान दे.
राजेश वर्मा,डिप्टी मेयर