27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन घोटाले की जांच होने तक सीएम डिप्टी सीएम दें इस्तीफा : बुलो

सृजन घोटाले के विरोध में राजद ने दिया डीएम कार्यालय में धरना, जांच पर उठाये सवाल भागलपुर : सृजन घोटाले को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि जिस […]

सृजन घोटाले के विरोध में राजद ने दिया डीएम कार्यालय में धरना, जांच पर उठाये सवाल

भागलपुर : सृजन घोटाले को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि जिस तरह रफ्तार से सीबीआइ सृजन घोटाले की जांच कर रही है. उससे लगता है कि इस घोटाले के असल आरोपित आराम से बच निकलेंगे. लगता है कि सृजन जांच की रफ्तार को सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सुशील मोदी रह-रहकर थाम रहे हैं.
ऐसे में सुशासन बाबू (मुख्यमंत्री) व छोटे मोदी (डिप्टी सीएम) को सृजन जांच पूरी होने तक अपने पद से इस्तीफा दें. साथ ही इस महाघोटाले की जांच हाई या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की देखरेख में फास्ट ट्रैक कोर्ट में करायी जाये. पीरपैंती के विधायक राम विलास पासवान ने कहा कि सृजन घोटाले के जरिये न केवल सरकारी खजाने की लूट की गयी है, बल्कि गरीबों की गाढ़ी कमाई को भी डकारा गया है. ऐसे में घोटाला करने वालों से गरीब-गुरुबों का जमा रुपये को रिकवर किया जाये. धरने की अध्यक्षता करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव ने कहा कि सृजन संस्था से जुड़ी महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था की जाये.
साथ ही घोटाले के जरिये खड़ी की गयी अकूत संपत्तियों को नष्ट किया जाये. धरना सोमवार की सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजे तक दिया गया. धरने की समाप्ति पर प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया. कार्यक्रम का संचालन युवा राजद नेता मो उस्मान ने किया. धरने के अवसर पर राजद के महानगर अध्यक्ष मो सलाउद्दीन अंसारी, अरुण साह, नगर सांसद प्रतिनिधि मो शहाबुद्दीन, संजय कुमार मंडल, मो शाहबाज, प्रेम कुमार झा, राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रिंकू राज, योग माया साहनी, संजय रजक, श्याम सुंदर यादव, जनार्दन यादव, रमेश रमण, अशोक यादव, गुड्डू, चेतन, नीरज यादव, मिथुन यादव, धीरज यादव, वाल्मिकी मंडल समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
नौ की रात में ही इंटरसिटी ट्रेन से भागलपुर आ जायेंगे लालू-तेजस्वी
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि 10 सितंबर को सबौर में आयोजित जनसभा को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नौ सितंबर की रात में ही भागलपुर आ जायेंगे. वे लोग पटना से दानापुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस से भागलपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. श्री यादव ने कहा कि सृजन घोटाला के दुर्जनों की पोल 10 सितंबर को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव का कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित जनसभा में खोलेंगे.
उन्होंने बताया कि युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के निर्देशानुसार जनसभा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जनसभा में अधिकाधिक संख्या में लोग भाग लेंगे. इस निमित्त सांसद श्री मंडल के निर्देश पर राजद के सभी प्रकोष्ठ द्वारा जिला से प्रखंड और पंचायत स्तर तक बैठक का दौर कल से शुरू हो जायेगा. इसके अलावा जगह-जगह नुक्कड़ सभा, जनसंपर्क अभियान के जरिये लोगों से जनसभा तक पहुंचने की अपील की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें