भागलपुर : शहर में न तो कहीं तार टूट कर गिरा और न ही कहीं कोई लाइन ब्रेकडाउन हुआ. इसके बावजूद सोमवार को बिजली संकट गहराया रहा. ऊमस भरी गरमी में लोग परेशान रहे. अघोषित कटौती के चलते निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. जेल रोड में सुबह सात बजे से बिजली कटी और सुबह 10 […]
भागलपुर : शहर में न तो कहीं तार टूट कर गिरा और न ही कहीं कोई लाइन ब्रेकडाउन हुआ. इसके बावजूद सोमवार को बिजली संकट गहराया रहा. ऊमस भरी गरमी में लोग परेशान रहे. अघोषित कटौती के चलते निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. जेल रोड में सुबह सात बजे से बिजली कटी और सुबह 10 बजे से पहले नहीं लौटी. तिलकामांझी चौक से लेकर रानी तालाब तक के लोगों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. भीखनपुर फीडर का भी हाल बुरा रहा. यहीं हाल मिरजानहाट फीडर से जुड़े मुहल्ले की रही.
शाम होते ही लगभग दो घंटे तक बिजली काट कर छोड़ दिया गया. उपभोक्ताओं ने जब अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के फोन पर ऑपरेटर को चेतावनी दी, तो तुरंत फीडर चालू कर दिया गया. जबकि इस दौरान सबौर ग्रिड से सभी विद्युत उपकेंद्रों को निर्बाध आपूर्ति होती रही है. सबौर ग्रिड को 80 मेगावाट तक बिजली आवंटन हो रही है.
हबीबपुर फीडर शाम से आधी रात तक रहा फेल : हबीबपुर फीडर शाम लगभग पांच बजे लेकर आधी रात तक फेल रहा. इस फीडर से जुड़े शाहजंगी, हबीबपुर, इमामपुर आदि मुहल्ले के लोगों के बीच त्राहिमाम मचा रहा. सात घंटे तक फेल आपूर्ति के दौरान मुहल्ले के लोगों को 60 मिनट भी बिजली नहीं मिली और न ही उपभोक्ताओं को यह जानकारी मिली कि आखिर कब बिजली मिलेगी? बिजली कटौती पर फ्रेंचाइजी कंपनी के लगभग सभी अधिकारी चुप्पी साधे थे.
शहर में न तो कहीं टूटे तार, न कहीं कोई लाइन हुआ ब्रेकडाउन, फिर भी बिजली आपूर्ति बाधित