भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल की उपभोक्ता ने शिकायत की है. बिजली बिल वसूली को लेकर ऐसे अनेक उपभोक्ताओं को कोलकाता से फोन आ रहा है. लहेरी टोला के चांद झुनझुनवाला ने बताया कि 1770 रुपये का बिल मिला. दो माह का बिल 11 अगस्त को निर्गत हुई है. जमा करने का ड्यू डेट पांच सितंबर है. लेकिन, 22 अगस्त से ही कोलकाता से फोन कर तंग कर दिया. इसकी शिकायत लेकर खरमनचक स्थित कंपनी के प्रधान कार्यालय पहुंचे,
तो अधिकारी ने कहा कि ऐसे फोन कॉल को नजरअंदाज कर दीजिए. उन्हें कह दीजिए कि बिल भुगतान हो चुका है. दो सितंबर को बिल का भुगतान कर दिया गया, तो भी सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे कोलकाता से फोन आया और डांट कर कहा कि क्यों नहीं बिल भुगतान कर रहे हैं. बाजार क्षेत्र के ज्योति चुड़ीवाला को तो 4,783 रुपये के बिल पर नोटिस थमा दिया गया. हालांकि उनकी ओर सोमवार को भुगतान कर दिया गया है.