भागलपुर : जिला प्रशासन की ओर से आधार कार्ड बनवाने का काम अप्रैल में शुरू हुआ था, जो चार माह में ही बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने हड़ताल करने का निर्णय लिया है. एमडी डाइग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के तहत कार्यरत स्टाफ ने बताया कि अप्रैल में शुरू हुए कार्यक्रम के लिए डेढ़ माह का ही वेतन मिला.
इसके बाद तीन माह का लगातार वेतन नहीं मिला. बिना वेतन काम नहीं होगा. इसे लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जायेगी. 23 लोगों की टीम नगर निगम कार्यालय, एसडीओ कार्यालय, डीआरडीए कार्यालय समेत सभी 16 प्रखंड कार्यालयों में आधार कार्ड बनाने का काम रही है.