27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयश्री ठाकुर की तलाश में हो रही छापेमारी

भागलपुर : भागलपुर व बांका पुलिस मिल कर बांका के बर्खास्त पूर्व भू-अर्जन अधिकारी (एडीएम) जयश्री ठाकुर की तलाश तेज कर दी है. पुलिस गुप्त सूचना पर कभी भागलपुर, ताे कभी बांका में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जहां-जहां छिपे रहने की संभावना है, वहां पुलिस पहुंच चुकी है. झारखंड में भी उनकी तलाश की […]

भागलपुर : भागलपुर व बांका पुलिस मिल कर बांका के बर्खास्त पूर्व भू-अर्जन अधिकारी (एडीएम) जयश्री ठाकुर की तलाश तेज कर दी है. पुलिस गुप्त सूचना पर कभी भागलपुर, ताे कभी बांका में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
जहां-जहां छिपे रहने की संभावना है, वहां पुलिस पहुंच चुकी है. झारखंड में भी उनकी तलाश की गयी है. पुलिस जब भी उनके तिलकामांझी स्थित फ्लैट पर खोजने पहुंचती है, तो उन्हें वहां ताला लटका मिलता है. जब से जयश्री का नाम घोटाले में आया है, तब से वह पुलिस को दिखी नहीं है. फ्लैट के आसपास के लोग भी उनके बारे में नहीं बता पा रहे हैं. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जयश्री ठाकुर को बर्खास्त कर दिया गया था. लगभग पांच साल पहले ईओयू की टीम ने सृजन खाते में जमा जयश्री ठाकुर के सात करोड़ रुपये जब्त कर ली थी.
सृजन के खाते में मिले हैं लाखों रुपये
सूत्र की मानें, तो एसआइटी को बर्खास्त एडीएम जयश्री ठाकुर का सृजन के खाते में लाखों रुपये मिले हैं. यह राशि हाल के महीनों में ही जमा करायी गयी है. जांच में यह भी सामने आया है कि परिवार के सदस्यों के नाम लाखों रुपये सृजन से लोन लिया है. यह रिपोर्ट सीबीआइ तक पहुंच चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें