भागलपुर : राजधानी ट्रेन को भागलपुर से चलाने की कवायद तेज हो गयी है. मालदा से किऊल तक निरीक्षण का काम शुरू हो गया है. मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा मालदा से किऊल रेलखंड का विंडो निरीक्षण अधिकारियों के साथ किया. पटरियों की भी मशीन से जांच शुरू हुई. पटरी जांच में जिस जगह की पटरी व स्लीपर खराब और डैमेज मिले उसे बदलने का काम शुरू हो गया है. शनिवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मेगा ब्लॉक लगा डैमेज स्लीपर बदलने का काम शुरू हुआ.
सुबह 11:15 बजे अप विक्रमशिला एक्सप्रेस को रवाना करने के बाद 11:20 से लेकर 1:50 बजे दिन तक मेला ब्लॉक लगा कई डैमेज स्लीपर बदला गया. एक दर्जन से अधिक रेल कर्मियों को लगा कर रेलवे के अधिकारी बारिश में स्लीपर बदलने का काम तेजी से करवा रहे थे. इस दौरान सभी गाड़ियों का ठहराव पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर किया गया.