29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के क्रम में बच्चा डूबा, मौत

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के गोरियानी नदी में शनिवार को नहाने गये रामपुर खुर्द पंचायत के राजपूत टोला के विवेकानंद सिंह का बेटा अमन कुमार सिंह (14 ) के डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अमन के पिता विवेका […]

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के गोरियानी नदी में शनिवार को नहाने गये रामपुर खुर्द पंचायत के राजपूत टोला के विवेकानंद सिंह का बेटा अमन कुमार सिंह (14 ) के डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अमन के पिता विवेका ने बताया कि बकरीद की स्कूल में छुट्टी थी.

गोरियानी नदी में गांव के कई बच्चे दोपहर नहाने चले गये. देर शाम उनका बेटा घर वापस नहीं लौटा, तो घरवाले उसे ढूंढने गोरियानी नदी किनारे चले गये. काफी ढूंढने के बाद उसे नदी किनारे डूबा देखा. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे नदी से बाहर निकाला गया. मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नाथनगर सीओ सुशील कुमार ने बताया कि बच्चे के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा.

500 लोगों में बांटी राहत साम्रगी
भागलपुर. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर ने कटिहार में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत शिविर लगाया . यहां 500 लोगों को कपड़े, चूड़ा, दालमोट, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ पंकज टंडन, विनोद अग्रवाल, रिजनल चेयरपर्सन कमल चितलांगिया, प्रदीप गुप्ता, अमरनाथ चमड़िया आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें