नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के गोरियानी नदी में शनिवार को नहाने गये रामपुर खुर्द पंचायत के राजपूत टोला के विवेकानंद सिंह का बेटा अमन कुमार सिंह (14 ) के डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अमन के पिता विवेका ने बताया कि बकरीद की स्कूल में छुट्टी थी.
गोरियानी नदी में गांव के कई बच्चे दोपहर नहाने चले गये. देर शाम उनका बेटा घर वापस नहीं लौटा, तो घरवाले उसे ढूंढने गोरियानी नदी किनारे चले गये. काफी ढूंढने के बाद उसे नदी किनारे डूबा देखा. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से उसे नदी से बाहर निकाला गया. मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नाथनगर सीओ सुशील कुमार ने बताया कि बच्चे के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा.