भागलपुर : तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल को जाने वाली जेल रोड दम तोड़ चुका है. यहां रोड का ऐसा अब कोई हिस्सा नहीं बचा है, जहां गड्ढे न हो. गड्ढों में तब्दील जेल रोड की जब रिपोर्ट सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली तक पहुंची, तो इस पर उन्होंने संज्ञान लिया है. मंत्रालय ने […]
भागलपुर : तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल को जाने वाली जेल रोड दम तोड़ चुका है. यहां रोड का ऐसा अब कोई हिस्सा नहीं बचा है, जहां गड्ढे न हो. गड्ढों में तब्दील जेल रोड की जब रिपोर्ट सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली तक पहुंची, तो इस पर उन्होंने संज्ञान लिया है. मंत्रालय ने राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर से डिटले प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) मांगी है.
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब मंत्रालय स्तर से जेल रोड बनवाने की पहल हो रही है. इससे पहले एनएच विभाग प्रस्ताव एवं डीपीआर भेजते रहे हैं मगर, इसको नजरअंदाज कर दिया जाता था. मंत्रालय स्तर से पहल पर अब जेल रोड बनने की कुछ तो उम्मीद बनी है. लेकिन, डीपीआर तैयार होने और स्वीकृति के लिए भेजे जाने से पहले इसका पोर्ट पैच होगा, ताकि यह कम से कम चलने लायक बन सके.
दुर्गा पूजा से पहले सड़कें दुरुस्त करने का निर्देश : पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दुर्गा पूजा से पहले सड़कों को गड्ढा रहित बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा है कि नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और मेजर डिस्ट्रिक रोड की महत्वपूर्ण संपर्क सड़कों की भी मरम्मत करायी जाये. जहां दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष आयोजन होते हैं या फिर जिसकी शक्ति पीठ के रूप में विशिष्ट पहचान है और वहां तक जाने वाली सड़कों पर उन्होंने विशेष नजर रखने की हिदायत दी है.
जेल रोड नये सिरे से बनेगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने डीपीआर मांगा है. डीपीआर तैयार करने और स्वीकृति के लिए भेजने से पहले जेल रोड का पोर्ट पैच कराया जायेगा. मंत्रालय से फिर जैसा निर्देश मिलेगा, उस पर काम किया जायेगा.
राजकुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच भागलपुर