भागलपुर : बक्सर के सांसद और भागलपुर के पूर्व विधायक अश्विनी कुमार चौबे के रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की पूरी संभावना बन गयी है. पार्टी की ओर से रविवार को 10 बजे तक इसकी आधिकारिक घोषणा हो जायेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार जो लिस्ट बनी है उसमें श्री चौबे का नाम शामिल है. रविवार को पार्टी के बुलावा के बाद वह अपने बेटे के साथ दिल्ली चल गये हैं. इससे भागलपुर में खुशी की लहर है. चर्चा यह है कि उन्हें रेल राज्य मंत्री या स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.
भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के अश्विनी चौबे दूसरे व्यक्ति होंगे जो मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. भागलपुर का यह सौभाग्य हाेगा कि लगभग 35 साल बाद भागलपुर का लाल केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल होगा. इसके पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागलपुर के सांसद के रूप में भागवत झा आजाद इंदिरा गांधी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. उसके बाद यह दूसरा मौका होगा. वैसे चौबे बक्सर के सांसद हैं, लेकिन 2014 में सांसद बनने के पहले वह भागलपुर के पांच टर्म विधायक रहे हैं. 1995 से 2014 लोकसभा चुनाव के पहले तक वह विधायक रहे. बक्सर से भाजपा सांसद की उम्मीदवारी मिलने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.