23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 साल बाद भागलपुर के बेटे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह

भागलपुर : बक्सर के सांसद और भागलपुर के पूर्व विधायक अश्विनी कुमार चौबे के रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की पूरी संभावना बन गयी है. पार्टी की ओर से रविवार को 10 बजे तक इसकी आधिकारिक घोषणा हो जायेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार जो लिस्ट बनी है उसमें श्री चौबे का नाम शामिल […]

भागलपुर : बक्सर के सांसद और भागलपुर के पूर्व विधायक अश्विनी कुमार चौबे के रविवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने की पूरी संभावना बन गयी है. पार्टी की ओर से रविवार को 10 बजे तक इसकी आधिकारिक घोषणा हो जायेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार जो लिस्ट बनी है उसमें श्री चौबे का नाम शामिल है. रविवार को पार्टी के बुलावा के बाद वह अपने बेटे के साथ दिल्ली चल गये हैं. इससे भागलपुर में खुशी की लहर है. चर्चा यह है कि उन्हें रेल राज्य मंत्री या स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया जा सकता है.

भागलपुर के सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के अश्विनी चौबे दूसरे व्यक्ति होंगे जो मंत्रिमंडल में शामिल होंगे. भागलपुर का यह सौभाग्य हाेगा कि लगभग 35 साल बाद भागलपुर का लाल केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल होगा. इसके पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागलपुर के सांसद के रूप में भागवत झा आजाद इंदिरा गांधी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे. उसके बाद यह दूसरा मौका होगा. वैसे चौबे बक्सर के सांसद हैं, लेकिन 2014 में सांसद बनने के पहले वह भागलपुर के पांच टर्म विधायक रहे हैं. 1995 से 2014 लोकसभा चुनाव के पहले तक वह विधायक रहे. बक्सर से भाजपा सांसद की उम्मीदवारी मिलने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

नीतीश मंत्री मंडल में तीन मंत्रालय का पद संभाला था
बिहार में जब भाजपा-जदयू की सरकार बनी, तो अश्विनी कुमार चौबे को नगर विकास मंत्री का पद मिला था. उसके बाद वह स्वास्थ्य मंत्री बने. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में वह पीएचइडी मंत्री बने. उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की चर्चा पर उनके गांव दरियापुर में भी खुशी है. उनके मंत्री बनने की संभावना पर पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन कहते हैं कि इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है,जब भागलपुर के लाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है. वह पांच बार भागलपुर के लगातार विधायक रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें