24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए त्राहिमाम, जिम्मेदारी झाड़ रहे अधिकारी

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में माह भर से जलापूर्ति लगभग ठप है. लोगों को डब्बा बंद पानी खरीदना पड़ रहा है. दूसरी ओर नगर पंचायत व पीएचइडी एक-दूसरे पर जलापूर्ति की जिम्मेदारी थोप रहे हैं. पाइपलाइन जर्जर होने से बाधित है आपूर्ति : शहरी क्षेत्र में पीएचइडी की पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही थी. […]

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत में माह भर से जलापूर्ति लगभग ठप है. लोगों को डब्बा बंद पानी खरीदना पड़ रहा है. दूसरी ओर नगर पंचायत व पीएचइडी एक-दूसरे पर जलापूर्ति की जिम्मेदारी थोप रहे हैं.

पाइपलाइन जर्जर होने से बाधित है आपूर्ति : शहरी क्षेत्र में पीएचइडी की पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही थी. पाइपलाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिससे आपूर्ति बाधित हो गयी है. जर्जर पाइप की मरम्मत की न तो पीएचइडी और न ही नपं पहल कर रही है.
कहते हैं शहरवासी : अजीत पांडेय, अशोक केडिया, अशोक सिंह, पूर्व पार्षद मो इकराम सोनी आदि कहते हैं पीएचइडी से कहने पर उसके अधिकारी कहते हैं जलापूर्ति की जिम्मेदारी नगर पंचायत की है. वहीं नगर पंचायत के अधिकारी पीएचइडी की जिम्मेदारी बताते हैं. दोनों के टाल-मटोल वाले रवैये से नागरिक परेशान हो रहे हैं.
नवगछिया शहर में जलापूर्ति बदहाल
क्षतिग्रस्त, माह भर से जलापूर्ति ठप
डब्बा बंद पानी ही एक मात्र सहारा
पीएचइडी व नगर पंचायत के पदाधिकारी एक-दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी
पीएचइडी व नगर पंचायत के झगड़े में पिस रही जनता
कहते हैं पीएचइडी के अधिकारी : पीएचइडी के एसडीओ ने कहा कि शहर में पेयजल की व्यवस्था नगर पंचायत के जिम्मे देने का निर्देश मिला है. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पेयजल आपूर्ति व मरम्मत का काम नगर पंचायत को कराना है, लेकिन नगर पंचायत जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इधर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि पीएचइडी द्वारा उपयुक्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण जलापूर्ति का प्रभार नगर पंचायत ने नहीं लिया है. उपयुक्त दस्तावेज, पानी की शुद्धता का प्रमाणपत्र व पाइपलाइन की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी है. अभी पीएचइडी को ही पाइपलाइन की मरम्मत करा जलापूर्ति करनी है.
कहती हैं नगर अध्यक्ष
नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति देवी ने कहा कि पीएचइडी से हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है. पूरे नगर क्षेत्र में पाइपलाइन की स्थिति जर्जर है. पीएचइडी जर्जर पाइपलाइन हैंडओवर करने का ही दबाव बना रहा है. इस हालत में प्रभार लेने पर पाइपलाइन की मरम्मत में लाखों का खर्च आयेगा. किस मद से इसकी मरम्मत करायी जायेगी, इसके लिए मार्गदर्शन नहीं मिला है. प्रधान सचिव से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा गया है. जबतक हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, पीएचइडी को ही पाइपलाइन की मरम्मत करा जलापूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें