24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा : कन्हैया

भागलपुर : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. आस्था के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है. केंद्र सरकार विकास के नाम पर देश की जनता को ठग रही है. कन्हैया ने कहा कि सत्ता बचाने के लिए सीएम […]

भागलपुर : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. आस्था के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है. केंद्र सरकार विकास के नाम पर देश की जनता को ठग रही है. कन्हैया ने कहा कि सत्ता बचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक पार्टी से नाता जोड़ लिया. युवा व छात्राें को आगे आने की आवश्यकता है.

उक्त बातें बुधवार को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. शिक्षा की बदहाली व बेराेजगारी के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले केंद्रीय जत्था कन्याकुमारी से निकाला गया है, जो शहीद-ए-आजम भगत सिंह स्मारक हुसैनीवाला तक जायेगा. इसी क्रम में जत्था भागलपुर पहुंचा था.

कन्हैया ने कहा कि सभी के लिए सामान्य स्कूल प्रणाली देश भर में लागू किया जाये. निजी स्कूलों द्वारा मनमाना फीस वसूला जा रहा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि देश को बचाने के लिए युवाओं व छात्रों को आगे आना होगा. सांप्रदायिक ताकतों को हराना होगा. इस मौके पर संजीत सुमन, आदित्य राज, सुधीर शर्मा, विमल कुमार यादव, निखिल कुमार झा, हिमांशु सहित सैकड़ों के संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

कन्हैया का विरोध करने आये एवीबीपी के छात्र को खदेड़ा : टाउन हाॅल में कन्हैया कुमार का कार्यक्रम होना था. इसे लेकर एवीबीपी के कार्यकर्ता विरोध करने के लिए दीपनगर चौक पहुंचे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने दीपनगर चौक पहुंच कर वहां खड़े एवीबीपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. चौक पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी. हालांकि एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कन्हैया का विरोध किया गया है. विरोध सफल रहा है. कन्हैया ने बताया कि विरोध लोकतंत्र तरीके से किया जाना चाहिए.
सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए अच्छा उम्मीदवार चुने : तिलकामांझी भागलपुर विवि में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को हराने के लिए संगठन के लोग अच्छे उम्मीदवार का चुनाव करें.
सृजन की हो निष्पक्ष जांच: सृजन घोटाला को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा कि इसमें कई राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता शामिल हैं. सीबीआइ निष्पक्ष रूप से मामले की जांच करे.
पुलिस नहीं तैयार कर पायी चार्जशीट: कन्हैया कुमार ने कहा कि जो आरोप उनके ऊपर लगाये गये थे, डेढ़ साल बीतने को है. पुलिस अब तक चार्जशीट तक तैयार नहीं कर पायी है.
स्थानीय जनजाति भाषा की हो पढ़ाई
कन्हैया ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में संथाली भाषा की पढ़ाई कराने की जरूरत है. जिस तिलकामांझी के नाम से विश्वविद्यालय है, उनकी भाषा में पढ़ाई नहीं होती है. आदिवासी विद्यार्थी बार-बार इसे लेकर मांग उठा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें