भागलपुर : आयकर विभाग ने बुधवार को आशीष ट्रेडिंग में सर्वे शुरू किया. दोपहर में शुरू हुए इस सर्वे में काफी टैक्स चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. आयकर विभाग अचानक मुजाहिदपुर स्थित आशीष चैटिंग में बुधवार को पूरी टीम के साथ पहुंच गयी. करीब चार गाड़ी से पहुंची टीम में आयकर के सहायक आयुक्त, एक आयकर अधिकारी और कुछ इंस्पेक्टर शामिल थे. जानकारी हो की आशीष ट्रेडिंग में करीब तीन साल पहले भी आयकर विभाग ने सर्वे किया था.
इसलिए लोगों को अंदेशा भी नहीं था कि यहां पर फिर से इतने कम समय में सर्वे होगा. आशीष ट्रेडिंग का कार्यालय सहित कई गोदाम भी है. कार्यालय एवं गोदाम में टीम ने पहुंच कर उसे अपने कब्जे में ले लिया और वहां जांच शुरू कर दी है. सर्वे शुरू होने की बात से शहर के बड़े-बड़े व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. एक ओर सृजन मामले में अभी शहर पूरी तरह गर्म है,वहीं दूसरी ओर सर्वे से और माहौल गर्म हो गया है.