भागलपुर : भागलपुर मुख्यालय डीएसपी द्वितीय दिनकर प्रसाद सिंह, डीआइजी कार्यालय के डीएसपी उदय प्रताप सिंह और बांका डीएसपी शशि शंकर कुमार का तबादला कर दिया गया है. मंगलवार को सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बगहा के मुख्यालय डीएसपी ब्रजकिशोर पासवान को भागलपुर का मुख्यालय डीएसपी द्वितीय बनाया गया है जबकि इस पद पर बने दिनकर प्रसाद सिंह का तबादला बीएमपी 15 बाल्मिकीनगर कर दिया गया है.
डीआइजी कार्यालय के डीएसपी उदय प्रताप सिंह का तबादला बीएमपी 4 डुमरांव कर दिया गया जबकि पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) कार्यालय में डीएसपी संजय ठाकुर को भागलपुर रेंज डीआइजी कार्यालय में डीएसपी बनाया गया है. बांका एसडीपीओ शशि शंकर कुमार का तबादला बीएमपी 9 जमालपुर के डीएसपी के रूप में किया गया है.
कटिहार रेल डीएसपी साविन्द्र कुमार दास को बांका डीएसपी बनाया गया है. भागलपुर में ट्रेनिंग कर चुके 2013 बैच के आइपीएस गौरव मंगला को मुजफ्फरपुर सरैया के एसडीपीओ पद से हटाते हुए स्पेशल ब्रांच पटना में एएसपी बनाया गया है. उदय प्रताप सिंह को बीएमपी 4 डुमरांव का डीएसपी बनाया गया है जबकि दिनकर प्रसाद सिंह को बीएमपी 15 वाल्मीकि नगर का डीएसपी बनाया गया है.