भागलपुर : बीएड कॉलेज संघ के सचिव डॉ अजीत कुमार पांडे ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन एक लाख पांच हजार रुपये में नामांकन लेने पर किसी प्रकार का दबाव बनाता है, तो सत्र 2017-19 के लिए किसी कॉलेज में बीएड में नामांकन नहीं लिया जायेगा. विवि बीएड फीस को लेकर छात्र-छात्राओं को दिग्भ्रमित कर रहा है.
सरकार ने बीएड फीस को लेकर पत्र जारी किया है. इसमें राजकीय महिला कॉलेज गर्दनीबाग, पटना वीमेंस कॉलेज में बीएड नामांकन के फीस के रूप में 80 हजार 800 रुपये लेने का निर्देश दिया है. सारे कागजात विवि को उपलब्ध करा दिया गया है. मामले को लेकर संगठन कोर्ट की शरण में है. यदि विवि द्वारा कॉलेजों पर ज्यादा दबाव बनाया जाता है,
तो यहां के सभी कॉलेज विवि से एनओसी ले दूसरे विवि से अपना काम करेंगे. डॉ पांडे ने आरोप लगाया कि छात्रों के काउंसेलिंग प्रक्रिया में भी गड़बड़ी की गयी है. चयनित छात्रों का मूल प्रमाण पत्र जांच नहीं की गयी है. कॉलेजों से ही कहा गया कि चयनित छात्रों का मूल प्रमाण पत्र जांच करे. कॉलेज चयन सूची के अनुसार नामांकन लेंगे. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी होता है, तो इसकी सारी जिम्मेवारी विवि की होगी.