28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय के निर्देश की अवहेलना पर बीएड कॉलेजों पर होगी कार्रवाई

भागलपुर : बीएड कॉलेज संघ के सचिव डॉ अजीत कुमार पांडे ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन एक लाख पांच हजार रुपये में नामांकन लेने पर किसी प्रकार का दबाव बनाता है, तो सत्र 2017-19 के लिए किसी कॉलेज में बीएड में नामांकन नहीं लिया जायेगा. विवि बीएड फीस को लेकर छात्र-छात्राओं को दिग्भ्रमित […]

भागलपुर : बीएड कॉलेज संघ के सचिव डॉ अजीत कुमार पांडे ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन एक लाख पांच हजार रुपये में नामांकन लेने पर किसी प्रकार का दबाव बनाता है, तो सत्र 2017-19 के लिए किसी कॉलेज में बीएड में नामांकन नहीं लिया जायेगा. विवि बीएड फीस को लेकर छात्र-छात्राओं को दिग्भ्रमित कर रहा है.

सरकार ने बीएड फीस को लेकर पत्र जारी किया है. इसमें राजकीय महिला कॉलेज गर्दनीबाग, पटना वीमेंस कॉलेज में बीएड नामांकन के फीस के रूप में 80 हजार 800 रुपये लेने का निर्देश दिया है. सारे कागजात विवि को उपलब्ध करा दिया गया है. मामले को लेकर संगठन कोर्ट की शरण में है. यदि विवि द्वारा कॉलेजों पर ज्यादा दबाव बनाया जाता है,

तो यहां के सभी कॉलेज विवि से एनओसी ले दूसरे विवि से अपना काम करेंगे. डॉ पांडे ने आरोप लगाया कि छात्रों के काउंसेलिंग प्रक्रिया में भी गड़बड़ी की गयी है. चयनित छात्रों का मूल प्रमाण पत्र जांच नहीं की गयी है. कॉलेजों से ही कहा गया कि चयनित छात्रों का मूल प्रमाण पत्र जांच करे. कॉलेज चयन सूची के अनुसार नामांकन लेंगे. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी होता है, तो इसकी सारी जिम्मेवारी विवि की होगी.

विवि के दबाव पर संगठन ले सकता है बड़ा निर्णय
छात्र-छात्राओं से 1,61,600 रुपये ही फीस ली जायेगी
दर्जनों छात्र-छात्राओं ने विवि से शिकायत की, बीएड कॉलेज नामांकन में मांग रहे 1,61, 600 रुपये फीस
इस मामले को लेकर सीसीडीसी, प्रोक्टर, लीगल ओएसडी की घंटों हुई बैठक
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार का निर्देश आने तक कॉलेज एक लाख पांच हजार में ही छात्रों का ले नामांकन
छात्रों को बीएड में नामंाकन के लिए 1.05 लाख रुपये ही देना है. इसके लिये बुधवार को सर्कुलर भी जारी कर रहे हैं. अगर बीएड कॉलेज अिधक रािश लेता है, तो कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें