भागलपुर : सोमवार को बिजली कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण को लेकर चल रही वार्ता सफल नहीं हुई. इसके बाद फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों ने कचहरी चौक स्थित ऑफिस को बिल कलेक्शन के लिए खोला. वहां हड़ताली कर्मचारियों ने जम कर हंगामा व मारपीट की. कर्मचारियों ने पहले कंपनी के सीइओ संजीव कुमार सिन्हा और महाप्रबंधक […]
भागलपुर : सोमवार को बिजली कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण को लेकर चल रही वार्ता सफल नहीं हुई. इसके बाद फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों ने कचहरी चौक स्थित ऑफिस को बिल कलेक्शन के लिए खोला. वहां हड़ताली कर्मचारियों ने जम कर हंगामा व मारपीट की. कर्मचारियों ने पहले कंपनी के सीइओ संजीव कुमार सिन्हा और महाप्रबंधक विनोद असवाल को पीटा.
इसके बाद उन्हें कस्टमर सर्विस सेंटर (बिजली ऑफिस)से खदेड़ दिया. कर्मचारियों ने बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ भी की. इससे आक्रोशित अधिकारियों ने शहर के सभी विद्युत उपकेंद्रों की बिजली बंद करा दी. इसके चलते दोपहर 3.30 बजे से लगभग एक घंटे तक पूरे शहर की बिजली गुल हो गयी. बिजली ऑफिस बंद हुआ तो अधिकारी और कर्मचारी लौटे.
मजिस्ट्रेट की तैनाती, खुला बिल काउंटर : अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच मारपीट की सूचना पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट की तैनाती की. मजिस्ट्रेट सह योजना शाखा के एपीओ केडी राम पुलिस बलों के साथ बिजली ऑफिस पहुंचे. उस के बाद कुछ देर के लिए कलेक्शन काउंटर खुला. इस बीच अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच नोक-झोंक होती रही.
सीइओ को हड़ताली कर्मचारियों के सवाल पर हटना पड़ा पीछे :गहमागहमी के दौरान सीइओ श्री सिन्हा ने जब कर्मचारियों को समझाने गये तो कर्मचारियों ने कहा कि जब इस्तीफा दे ही दिये हैं, तो किस हैसियत से बात कर रहे हैं? बिजली खुद बंद करा कर्मचारियों को फंसाने की साजिश क्यों की? वार्ता जब चल ही रही है, तो बिजली ऑफिस क्यों खोला गया ? ऐसे कई सवाल कर्मचारियों की ओर से थे.
एक्टू ने किया समर्थन : ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस-एक्टू की ओर से सोमवार को सुरखीकल स्थित कार्यालय में बैठक हुई. बैठक प्रदेश सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि एक्टू ने विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है. 29 अगस्त को उनके आंदोलन में शामिल होंगे.
गुस्से में आकर अधिकारियों ने बिजली करा दी गुल, शहर ब्लैक आउट
व्यवस्था संभाल नहीं पाने की स्थिति में सीइओ ने दिया इस्तीफा, पीआरओ ने भी छोड़ी कंपनी
कस्टमर सर्विस सेंटर खुलवाने आये, तो कर्मचारियों ने धक्का मुक्की की. सीइओ के साथ भी धक्का मुक्की की गयी. मंगलवार को वार्ता फिर से होगी. कस्टमर सर्विस सेंटर को सुबह आठ बजे से खोलने पर सहमति बनी है.
विनोद असवाल, महाप्रबंधक, बीइडीसीपीएल