भागलपुर : आरपीएफ की टीम ने सोमवार को दीपनगर में राम कृष्ण इंटरनेट कैफे में छापेमारी कर मोबाइल, डेस्कटॉप, प्रिंटर सहित काफी संख्या में रेलवे टिकट जब्त किया है. कैफे के संचालक प्रीतम कुमार साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. संचालक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में कई लोगों […]
भागलपुर : आरपीएफ की टीम ने सोमवार को दीपनगर में राम कृष्ण इंटरनेट कैफे में छापेमारी कर मोबाइल, डेस्कटॉप, प्रिंटर सहित काफी संख्या में रेलवे टिकट जब्त किया है. कैफे के संचालक प्रीतम कुमार साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. संचालक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में कई लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है.
निशानदेही पर आरपीएफ जल्द ही छापेमारी करेगी. आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि जनवरी से अभी तक में पर्सनल यूजर आइडी से 172 टिकट की बुकिंग कर चुका था. कैफे में छानबीन के दौरान छह यूजर आइडी मिला है. जब्ती की कार्रवाई के दौरान भी ऐसे 22 टिकट मिले, जो पर्सनल यूजर आइडी से बुकिंग हुई थी.
यह है मामला : आरपीएफ ने सितंबर, 2008 में पर्सनल यूजर आइडी पर अनेक टिकट बुकिंग के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. जांच के क्रम में सामने आया कि प्रीतम के नाम इ-टिकट बिक्री की जा रही है. इधर, हाल के छह माह का डिटेल आइआरसीटीसी लिया गया. कब-कब, किस-किस तिथि में कितनी संख्या में टिकट बुकिंग हुई, यह निकाला गया और एफआइआर दर्ज की गयी. फिर नये दौर से जांच की कार्रवाई शुरू हुई.
बैंक ट्रांजक्शन और मोबाइल के आधार पर दीपनगर के प्रीतम का नाम सामने आया. कई दिनों तक प्रीतम का ट्रेस लगाने के लिए आरपीएफ की टीम दीपनगर में घूमती रही मगर, ट्रेस नहीं लगा. आखिरकार वह पकड़ में आ गया.
आरपीएफ ने जब्त किया डेस्कटॉप मोबाइल सहित कई टिकट
पर्सनल यूजर आइडी से चल रहा था गोरखधंधा
छह माह में 172 टिकट हुए जारी छह यूजर आइडी मिला
ग्राहक बन गया जवान पकड़ में आया प्रीतम
प्रीतम को पकड़ने के लिए प्लानिंग की गयी. आरपीएफ जवान ग्राहक बना. इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्राहक बन कर मोबाइल पर टिकट बुकिंग कराने की बात कही. प्रीतम ने कैफे का पता बताया और कहा 250 रुपये अतिरिक्त लगेंगे. उन्होंने सुबह नौ से 10 बजे के बीच कैफे पर बुलाया. आरपीएफ जवान ग्राहक बन कर गया और पहचान के बाद हिरासत में लिया.