भवानीपुर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. बच्ची की मां विभा देवी, पिता प्रमोद शर्मा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा जायेगा.
Advertisement
बाइक के धक्के से बच्ची की मौत
नारायणपुर . भवानीपुर थाना से सौ मीटर की दूरी पर मधुरापुर बाजार से एनएच 31 को जोड़ने वाली बाइपास सड़क पर रविवार की शाम मधुरापुर निवासी प्रमोद शर्मा घर के सामने ही उसकी चार साल की बेटी स्नेहा की बाइक के धक्के से मौत हो गयी. बाइक मधुरापुर का ही पंकज यादव चला रहा था. […]
नारायणपुर . भवानीपुर थाना से सौ मीटर की दूरी पर मधुरापुर बाजार से एनएच 31 को जोड़ने वाली बाइपास सड़क पर रविवार की शाम मधुरापुर निवासी प्रमोद शर्मा घर के सामने ही उसकी चार साल की बेटी स्नेहा की बाइक के धक्के से मौत हो गयी. बाइक मधुरापुर का ही पंकज यादव चला रहा था.
टेंपो पलटा, युवक घायल
नवगछिया . संतोष धर्मकांटा के पास एनएच 31 पर रविवार को एक ऑटो पलटने से उसपर सवार खरीक के अठनिया निवासी मनूचलाल महतो का पुत्र गुड्डू कुमार (30) घायल हो गया. लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुुंचाया, जहां से उसे मायागंज भेज दिया गया.
लापता युवक घायल अवस्था में मिला : बिहपुर. जमालदीपुर से पांच दिन पहले लापता हुअा गांव की ही मुरारी रजक (27) शनिवार की रात मानसी–सहरसा रेलखंड पर बदला घाट स्टेशन के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला.
वह पटना-सहरसा राजरानी एक्सप्रेस ट्रेन से गिर गया था. रेल पुलिस ने उसे सदर अस्पताल खगड़िया भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक के पिता रामस्वरूप रजक ने बिहपुर थाना में उसके लापता होने का आवेदन दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement