23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्द के सिवा दियारा को कुछ नहीं मिला : बूलो मंडल

राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने रविवार को कोसी पार दियारा क्षेत्र की तीनों पंचायतों के ढोलबज्जा, गुरुदासटोला, मिल्की, भगवानपुर, झरकहवा, ढोलबज्ज दियारा, नंदग्राम, लछमिनिया, खैरपुर, कदवा, पासवान टोला, गुरुथान कदवा, पकरा बासा, कासिमपुर, भरोसा सिंह टोला, बोरवा टोला, बगरी टोला, पुनामा प्रतापनगर, कंचनपुर, लोकमानपुर आदि गांवों में जाकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. […]

राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने रविवार को कोसी पार दियारा क्षेत्र की तीनों पंचायतों के ढोलबज्जा, गुरुदासटोला, मिल्की, भगवानपुर, झरकहवा, ढोलबज्ज दियारा, नंदग्राम, लछमिनिया, खैरपुर, कदवा, पासवान टोला, गुरुथान कदवा, पकरा बासा, कासिमपुर, भरोसा सिंह टोला, बोरवा टोला, बगरी टोला, पुनामा प्रतापनगर, कंचनपुर, लोकमानपुर आदि गांवों में जाकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया.

इस अवसर पर लोगों से बूलो ने कहा कि अब तक नेताओं ने दियारा को दर्द के सिवा कुछ न दिया. इधर राजद कार्यकर्ताओं के एक दल ने युवा राजद के प्रदेश महासचिव व लोकसभा चुनाव के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. राजद के विभिन्न चुनाव कार्यक्रमों में नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, कदवा दियारा के मुखिया नरेश सिंह, ढोलबज्जा के मुखिया सच्चिदानंद यादव, रंगरा प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर मंडल, राजकिशोर भगत, सुबोध मिश्र, शिव शर्मा, दिवाकर जायसवाल, सुशील यादव, मनोज जयसवाल, अरविंद कुमार मुन्ना, दिवाकर जयसवाल, शेखर यादव, कमरुज्जमा अंसारी, जितेंद्र सिंह, दिनेश साह, सुबोध यादव, बटेश्वर मंडल, राजेश जयसवाल, शंभु यादव, विनोद जयसवाल, राजू यादव, मंचन यादव, अखिलेश शर्मा, राजेश यादव, मनीकांत यादव, प्रदीप भगत, संतोष यादव, योगेश कुमार, नगीना यादव, बाबूलाल रजक, व्यासमुनी यादव, मोहन साह, प्रकाश साह आदि भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें