24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोमर की फर्जी डिग्री मामले में पुलिस की जांच शुरू

तोमर मामले में आरोपित 15 लोगों से पूछताछ होगी जल्द विवि की आंतरिक जांच में 15 कर्मचारी संदेह के घेरे में भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह ताेमर की लॉ फर्जी डिग्री मामले में विवि थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. तोमर सहित मामले में आरोपित विवि के 15 […]

तोमर मामले में आरोपित 15 लोगों से पूछताछ होगी जल्द

विवि की आंतरिक जांच में 15 कर्मचारी संदेह के घेरे में
भागलपुर : दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह ताेमर की लॉ फर्जी डिग्री मामले में विवि थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. तोमर सहित मामले में आरोपित विवि के 15 कर्मचारियों से भी पूछताछ की जायेगी. जल्द ही उनलोगों से पुलिस पूछताछ कर सकती है. पुलिस उनलोगों को नोटिस भेज रही है. पुलिस अब 16 लोगों से फर्जी डिग्री मामले में पूछताछ करेगी. तोमर मामले में विवि की आंतरिक जांच रिपोर्ट में 15 लोगों को संलिप्त पाया गया था. इसमें कुछ शिक्षक स्तर व विवि के कर्मचारी शामिल है. विवि ने तोमर पर फर्जी डिग्री विवि में जमा कर लॉ की डिग्री लेने पर धोखाधड़ी व जालसाजी की प्राथमिकी विवि थाने में दर्ज करायी है.
हालांकि तोमर को मामले में कोर्ट से जमानत मिल गयी है. विवि के जानकार बताते हैं कि पूर्व कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के कार्यकाल में अनुशासन कमेटी की बैठक हुई थी. बैठक में कई निर्णय कमेटी ने लिया था. मामले में आरोपित कर्मचारी विवि में सेवानिवृत्त होने के बाद भी अपनी सेवा दे रहे थे. तत्काल प्रभाव से विवि ने उनलोगों को हटा दिया. वर्तमान तीन कर्मचारी के निलंबन के लिए राजभवन को पत्र लिखा गया था. हालांकि निलंबन को लेकर राजभवन से अबतक विवि को कोई निर्देश नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें