भागलपुर: समाजवादी पार्टी से नामांकन दाखिल करने वाले पुरुषोत्तम कुमार चौबे के पास एक अरब से ज्यादा की संपत्ति है. नाम निर्देशन पत्र के साथ दिये गये शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 1147001498 रुपये की चल संपत्ति है, जबकि गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में करीब 50 लाख रुपये का एक आवासीय फ्लैट के भी वह मालिक हैं.
उनकी पत्नी पूनम चौबे भी 4391532 रुपये की मालकिन हैं. गोसाईंदासपुर के रहने वाले श्री चौबे ने शपथ पत्र में उल्लेख किया है कि उनके पास 435000 रुपये नकद व बैंक में 15228912 रुपये है. इसी प्रकार उनकी पत्नी के पास बैंक में 670000 रुपये जमा है. उन पर करीब दो करोड़ रुपये का ऋण भी है. संपत्ति का ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि बेस लाइन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अपने 33 प्रतिशत शेयर उन्होंने पांच कंपनी, आम्रपाली होम्स प्राइवेट लिमिटेड, बिहारी जी इस्पात उद्योग लिमिटेड, कोजी हैबीटेट बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड व बी2सी रियेलटर्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचा है, जिनसे इन्हें 111 करोड़ रुपये व ब्याज की राशि प्राप्त होना है. श्री चौबे पर गाजियाबाद के सिंहानी गेट थाना में भादसं की धारा 420, 406, 504 व 386 के तहत मामला भी दर्ज है. इसके अलावा पटना न्यायालय में एक नालिसी वाद भी उन पर चल रहा है.
बिहार में लायेंगे यूपी की बयार
नामांकन दाखिल करने के बाद सपा प्रत्याशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में विकास की बयार बहा रही है. वहां विकास की जो हवा है, उसे वह बिहार में भी लेकर आयेंगे. भागलपुर के एक गांव से जुड़े होने के कारण यहां की समस्याओं से वह अच्छी परिचित हैं. रोड, बिजली, पानी के अलावा यहां का सबसे अहम मुद्दा बुनकरों की समस्या है. अभी तक किसी भी सरकार ने बुनकरों के कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. वर्तमान सरकार भी केवल घोषणा कर बुनकरों को बरगला रही है. बुनकरों की समस्या का निदान उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि उनके चुनाव प्रचार में मुलायम सिंह यादव के अलावा आजम खान भी आयेंगे. श्री चौबे के नामांकन के समय सैयद असद, इकबाल रुमी, पंकज यादव, अंबुज नयन चौबे, संतोष चौबे, रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
इंफ्रास्ट्रर ठीक करना प्राथमिकता
भारत विकास मोरचा की प्रत्याशी कुमकुम सिंह ने कहा कि भागलपुर का इंफ्रास्ट्रर ठीक करना उनकी प्राथमिकता है. जमालपुर कॉलेज जमालपुर की विभागाध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि एक महिला ही समाज के हर तबके का एक समान विकास कर सकती है. वर्तमान सांसद के साथ-साथ पूर्व के भी किसी राजनेता ने अब तक भागलपुर के विकास के बारे में नहीं सोचा. इसी का नतीजा है कि आज यहां का इंफ्रास्ट्रर पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. कुमकुम के पास 35 हजार रुपये नकद व उनके पति बीएन सिंह के पास 40 हजार रुपये नकद हैं. उनकी कुल चल संपत्ति 785000 रुपये की है. साथ ही उन पर मुंगेर न्यायालय में भादसं की धारा 149, 494, 498 व 3/4 के तहत एक मामला भी लंबित है.