मायागंज अस्पताल में हंगामा के बाद फिर जांच के लिए लाया गया रोगी कुमुद को, मृत घोषित
Advertisement
डॉक्टरों ने मृत बताया परिजनों ने कहा- जिंदा थी
मायागंज अस्पताल में हंगामा के बाद फिर जांच के लिए लाया गया रोगी कुमुद को, मृत घोषित भागलपुर : मायागंज अस्पताल में गुरुवार को दो बार अलग-अलग कारणों से मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. सुबह-सुबह नीलकंठ नगर की कुमद देवी (45) को मायागंज अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज के लिए भरती कराया गया […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में गुरुवार को दो बार अलग-अलग कारणों से मरीज के परिजनों ने हंगामा किया. सुबह-सुबह नीलकंठ नगर की कुमद देवी (45) को मायागंज अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज के लिए भरती कराया गया था, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पानी का छिंटा कुमुद के चेहरे पर मारा. इसी क्रम में परिजनों ने कुमुद को बाहर भी निकाला. परिजनों के अनुसार चेहरे पर पानी का छिंटा देने के बाद कुमुद को जोरदार हिचकी आ गयी.
इसके बाद मरीज के परिजनों ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि इलाज के क्रम में रोगी जिंदा था, जिसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद चिकित्सकों ने फिर एक बार मरीज की जांच-पड़ताल की. इसके बाद मरीज को मृत पाया गया. घटना के बाद परिजन मृतक का शव अपने साथ लेकर चले गये.
सुरक्षा गार्ड पर बदसलूकी का आरोप परिजनों ने किया हंगामा
एक अन्य घटना में सुरक्षा गार्ड की मनमानी के खिलाफ मरीज के परिजनाें ने हंगामा किया. गुरुवार दोपहर में भीखनपुर की महिला परिजन को सुरक्षा गार्ड ने जबरन गेट से बाहर कर दिया. गनमैन ब्रजेश कुमार ने मरीज के परिजन को अंदर जाने से रोका. इसके बाद परिजन गार्ड से उलझ गये. गार्ड ब्रजेश नरम पड़ा और साहब के आदेश का हवाला दिया. इधर महिला परिजन ने कहा कि उनकी मां आपातकालीन वार्ड में गंभीर हालत में भरती है. दवा पहुंचाने के लिए जाना है. इसके बाद भी गार्ड ने जाने से रोक दिया. गेट पास के लिए कंट्रोल रूम गयी, तो वहां पर हेल्थ मैनेजर अनुपस्थित था. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने इस तरह की घटना को रोकने की बात कही. सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर ने कहा कि बदसलूकी करने वाले गार्ड को आपातकालीन वार्ड से ड्यूटी बदल कर दूसरी जगह लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement