21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद की जांच को गयी पुलिस पर पथराव

उग्र हुए ग्रामीण. सन्हौला में नदियामा मोड़ के पास की घटना सन्हौला : थाना क्षेत्र के नादियामा मोड़ पर जमीन विवाद के मामले की जांच के लिए गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा. इस मामले में सन्हौला थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार […]

उग्र हुए ग्रामीण. सन्हौला में नदियामा मोड़ के पास की घटना

सन्हौला : थाना क्षेत्र के नादियामा मोड़ पर जमीन विवाद के मामले की जांच के लिए गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा. इस मामले में सन्हौला थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने दस नामजद और 200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
क्या है मामला : नादियामा मोड़ पर एक भूखंड को लेकर गांव में लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस जमीन पर बबूल का एक पेड़ है. यहां काली माता का स्थान भी है. ग्रामीणों पेड़ को काट कर यहां मंदिर निर्माण करना चाह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां वर्षों से माता काली की पूजा हो रही है. कई बार इसी जमीन पर माता काली की प्रतिमा स्थापित की गयी और मेला भी लगाया गया है.
दूसरा पक्ष दिखा रहा जमीन खरीदने का प्रमाण : दूसरे पक्ष की महेशपुर गांव निवासी आनंदी तांती की पत्नी सुलेखा देवी इस जमीन पर अपना दावा करती है. वह इस जमीन को खरीदने का प्रमाण दिखाती है. इस विवाद में अब तक दोनों पक्षों की ओर से दस से अधिक मुकदमा दर्ज कराये गये हैं. मामला कोर्ट में चल रहा है.
पेड़ काट जमीन साफ कर रहे थे ग्रामीण : इधर ग्रामीण जमीन पर लगे बबूल के पेड़ को काटकर साफ करने लगे, तो दूसरे पक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जांच के लिए पुलिस पहुंची, तो ग्रामीण उग्र हो गये.
जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
10 नामजद व 200 अज्ञात पर थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
जमीन पर काली मंदिर बनाना चाह रहे ग्रामीण
एचएम पर यौन शोषण का दर्ज कराया मामला
जमीन को लेकर चल रहे विवाद में प्राथमिक विद्यालय बनगांव के प्रभारी पर दूसरे पक्ष ने सन्हौला थाना में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है. बुधवार को पुलिस जब यौन शोषण के आरोप और जमीन विवाद से जुड़े मामले की जांच के लिए पहुंची, तो लगभग दो सौ लोग एकजुट होकर पुलिस पर पथराव करने लगे. सुलेखा देवी के बयान पर गांव के ही शिक्षक सहित सहित नौ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही पथराव मामले में पुलिस की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विवाद ने यहां हिंसक रूप ले लिया है.
कहते हैं शिक्षक : शिक्षक ने बताया कि उनपर लगाया गया आरोप निराधार है. मामला जमीन से जुड़ा है. कोर्ट ने ग्रामीणों के पक्ष में डिग्री दी है. साजिश के तहत मेरे खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें