बिहपुर : प्रखंड की हरियो पंचायत के बाढ़ग्रस्त गोविंदपुर गांव में बुधवार को डायरिया से मनोेहर ऋृषिदेव की दो साल की बेटी यमुना कुमारी की मौत हो गयी. ग्रामीण विजय ऋृषिदेव ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर बच्ची को डाॅक्टर के पास ले जाया गया, जहां से बिहपुर फिर भागलपुर ले जाया गया. भागलपुर में ही इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी.
Advertisement
बाढ़ग्रस्त गोविंदपुर में डायरिया से बच्ची की मौत
बिहपुर : प्रखंड की हरियो पंचायत के बाढ़ग्रस्त गोविंदपुर गांव में बुधवार को डायरिया से मनोेहर ऋृषिदेव की दो साल की बेटी यमुना कुमारी की मौत हो गयी. ग्रामीण विजय ऋृषिदेव ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर बच्ची को डाॅक्टर के पास ले जाया गया, जहां से बिहपुर फिर भागलपुर ले जाया गया. भागलपुर में […]
अभी भी टापू बने हैं बड़ीखाल, आहुति, गोविंदपुर व कहारपुर
कोसी की बाढ़ से हरियो पंचायत के चार गांव बड़ीखाल, आहुति, गोविंदपुर व कहारपुर अभी भी टापू बने हुए हैं. इन गांवों के लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र सहारा नाव ही है. इन गांवों के बाढ़पीड़ित नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. हालांकि सरकारी राहत के साथ मेडिकल सुविधा भी बाढ़पीड़ितों को उपलब्ध करायी जा रही है.
नहीं मिल रहा शुद्ध पानी, शौच के लिए हो रही परेशानी : चार दिन पहले जिले की मेडिकल टीम ने गोविंदपुर गांव में लोगों की स्वास्थ्य जांच की थी, जिसमें ज्यादातर बच्चे डायरिया से पीड़ित पाये गये थे. गंदा पानी से घिरे रहने के कारण इन गांवों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है. कहारपुर को छोड़ कर उपरोक्त तीनों गांवों में न तो पीने के लिए शुद्ध पानी है और न शौच की व्यवस्था.
नारकीय जीवन जी रहे बाढ़पीड़ित
जांच में गोविंदपुर में ज्यादातर बच्चे मिले थे डायरिया से पीड़ित
नाव ही है आवागमन का सहारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement