भागलपुर : रंगरा थानाक्षेत्र के रंगरा चौक के आगे कटारिया ओवरब्रिज के पास बोलेरो की ठोकर से घायल बाइक सवार वृद्ध की मौत मायागंज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गयी. मदरौनी के रामविलास मंडल (65) अपने दामाद रंजीत मंडल की बाइक से किसी काम से रामपुर जा रहा था.
रास्ते में रंगरा चौक के आगे कटारिया ओवरब्रिज के पास ओवरटेक के दौरान पीछे से आ रही एक बोलेरो ने उसकी बाइक में पीछे से धक्का मारा. स्थानीय लोग ससुर-दामाद को इलाज के लिए रंगरा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दामाद रंजीत मंडल का प्राथमिक इलाज किया गया, जबकि रामविलास को चिकित्सकों ने मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया. हॉस्पिटल में इलाजरत राम विलास मंडल की मंगलवार की सुबह नौ बजे मौत हो गयी.