27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका में भी “83.10 करोड़ की हेराफेरी हुई उजागर

भागलपुर व सहरसा के बाद तीसरा िजला जुड़ा रालोसपा के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के सबौर स्थित घर पर छापा बिग शॉप के मालिक किशोर घोष के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में की गयी छापेमारी भागलपुर/बांका : सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा करोड़ों की सरकारी राशि के घोटाला मामले का तार सहरसा के बाद बांका से जुड़ […]

भागलपुर व सहरसा के बाद तीसरा िजला जुड़ा

रालोसपा के जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के सबौर स्थित घर पर छापा
बिग शॉप के मालिक किशोर घोष के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में की गयी छापेमारी
भागलपुर/बांका : सृजन महिला विकास सहयोग समिति द्वारा करोड़ों की सरकारी राशि के घोटाला मामले का तार सहरसा के बाद बांका से जुड़ गया है. बांका में भू-अर्जन के 83.10 करोड़ की राशि के घोटाले का मामला दर्ज किया गया है. इधर भागलपुर में सहकारिता विभाग व सहकारिता बैंक के गिरफ्तार किये गये छह पदाधिकारियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. इधर जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया. अभी वे जेल में बंद हैं. दूसरी ओर भागलपुर में सोमवार को भी पुलिस ने छापेमारी जारी रखी. रालोसपा के भागलपुर जिलाध्यक्ष अभिषेक वर्मा उर्फ दीपक वर्मा के सबौर उमेश्वरनगर
स्थित तीनमंजिला घर में जगदीशपुर, सबौर व जीरो माइल पुलिस ने घंटों छापामारी की. वहीं, जिला पुलिस से डीएसपी मुख्यालय प्रथम रमेश कुमार और इओयू की टीम सोमवार की शाम बिग शॉप के मालिक किशोर घोष के भीखनपुर स्थित निर्माणाधीन
अपार्टमेंट में छापेमारी के लिए पहुंची. वहां मौजूद स्टाफ से पूछताछ की और महत्वपूर्ण कागजात जब्त भी किये. अभी तक की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि किशोर ने सृजन से दो बार 30-30 लाख और एक बार 20 लाख यानी कुल मिला कर 80 लाख रुपये लोन लिया है.
इधर, सोमवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक भागलपुर के पूर्व, वर्तमान और सेवानिवृत्त छह पदाधिकारियों को जेल भेज दिया गया. एक महिला सहित इन पदाधिकारियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. धोखाधड़ी में संलिप्तता और लंबी पूछताछ के बाद सोमवार की शाम सभी गिरफ्तार लोगों को एसएसपी आवास से कोर्ट ले जाया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. महेश मंडल की मौत के बाद पुलिस सतर्क हो गयी है. जेल भेजे जाने से पहले गिरफ्तार लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम को तैयार किया गया है. इधर नाजिर महेश मंडल का पैतृक गांव जगदीशपुर के पीस्ता में अंतिम संस्कार हुआ.
बांका में एसआइटी गठित
बांका में सृजन का पहला मामला उजागर हुआ है. बांका के वर्तमान भू-अर्जन पदाधिकारी आदित्य नारायण झा ने बांका थाने में वर्ष 2009-13 के 83.10 करोड की सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में तत्कालीन भू -अर्जन पदाधिकारी जयश्री ठाकुर, भागलपुर के बैंक आॅफ बड़ौदा व इंडियन बैंक के मैनेजर और सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड के सभी पदाधिकारी व सबंधित कर्मी को आरोपित बनाया गया है. बांका के एसपी चंदन कुशवाहा ने प्राथमिकी की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है. गठित 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व एसडीपीओ बांका शशिकांत कुमार कर रहे हैं. टीम को तुरंत छापेमारी व गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है. एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम के द्वारा भू-अर्जन कार्यालय की जांच शुरू कर दी गयी है. उधर, बांका के डीएम कुंदन कुमार ने जांच टीम के नेतृत्व का जिम्मा डीडीसी प्रदीप कुमार को सौंपा है. जिला प्रशासन की जांच टीम में वर्तमान भू-अर्जन पदाधिकारी, वरीय समाहर्ता नीरज कुमार, ट्रेजरी पदाधिकारी नवल किशोर यादव, डीआरडीए के सीनियर एकाउंटेंट राकेश कुमार शामिल हैं. बताया जा रहा है कि तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी ने 2009-13 में भागलपुर के बैंक आॅफ बडौदा एवं इडियन बैंक में बांका भू-अर्जन विभाग का दो खाता खोल रखा था. जहां से उस वक्त 77 करोड़ की राशि अस्थायी गबन और 6 करोड़ 10 लाख की स्थायी गबन की गयी है. इस मामले को लेकर बांका थाने में कांड संख्या 505/17 के तहत धारा 420/ 409/ 467/ 468/ 471, 120 के अधीन चारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांड के अनुसंधानकर्ता बांका थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राकेश कुमार बनाये गये हैं.
महेश मंडल की मौत की होगी न्याियक जांच, डॉक्टरों के बोर्ड का गठन
को-आ‍ॅपरेटिव बैंक के पूर्व व वर्तमान के छह पदाधिकारियों को भेजा गया जेल
घोटाले के आरोपित जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार निलंबित
जिला कल्याण पदाधिकारी, बैंक आॅफ बड़ौदा के सहायक प्रबंधक व बैंक आॅफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त मैनेजर बीमार
नाजिर महेश मंडल का पैतृक गांव में हुई अंत्येिष्ट
इन्हें भेजा गया जेल
पंकज कुमार झा – तत्कालीन जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान पदस्थापना- जिला सहकारिता पदाधिकारी, सुपौल
हरिशंकर उपाध्याय – सेवानिवृत्त प्रबंधक (लेखा), दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक
अशोक कुमार अशोक – तत्कालीन सहायक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान में शाखा प्रभारी, नवगछिया
सुधांशु कुमार दास – तत्कालीन प्रभारी प्रबंधक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके हैं
विजय कुमार गुप्ता – तत्कालीन सहायक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान में शाखा प्रभारी, बांका
सुनीता चौधरी – तत्कालीन सहायक, दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, वर्तमान में शाखा प्रभारी, कहलगांव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें