कहलगांव : भागलपुर बिजली श्रमिक संघ के आह्वान पर अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर कहलगांव में कार्यरत बिजली कर्मी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. सुबह छह बजे से ही अनुमंडल में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. जो दोपहर करीब पौने दो बजे बहाल हो पायी. सुबह-सुबह बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दी.
आंदोलित कर्मी बीइडीसीपीएल की मनमानी से काफी नाराज दिखे. भागलपुर बिजली श्रमिक संघ के सचिव राजकुमार मंडल ने बताया कि 2016 में हुए त्रिपक्षीय समझौते (श्रम कोर्ट, बिजली कंपनी व कर्मी के बीच) में अधिकतर मांग को खारिज कर बीइडीसीपीएल ने कुछ मांग को स्वीकार किया. कम वेतन पर मजदूरों से काम करा कर कंपनी उनका आर्थिक शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
पीरपैंती में बिजली कर्मियों की हड़ताल से आपूर्ति चरमरायी : बीइडीसीपीएल कर्मियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के पहले ही दिन व्यापक असर दिखा. सोमवार को सबेरे छह बजे से कटी बिजली शाम पांच बजे के बाद ही आंशिक रूप से बहाल हो पायी. कहलगांव में पीरपैंती व कहलगांव के सभी लाइन मैन मांगों को लेकर धरना पर बैठ गये. धरना की सूचना कर्मियों ने पूर्व में ही कंपनी के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी थी.