17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 शिक्षकों को मिली प्रोन्नति

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को 20 शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी. वर्षो से यह लंबित था. कुलसचिव प्रो ताहिर हुसैन वारसी ने पत्रकारों को कहा कि उक्त सभी शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. प्रोन्नत हुए 20 में पांच शिक्षकों को रीडर से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत किया गया […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को 20 शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी. वर्षो से यह लंबित था. कुलसचिव प्रो ताहिर हुसैन वारसी ने पत्रकारों को कहा कि उक्त सभी शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

प्रोन्नत हुए 20 में पांच शिक्षकों को रीडर से प्रोफेसर पद पर प्रोन्नत किया गया है. शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति को लेकर 31 मार्च को विश्वविद्यालय में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने गहन चर्चा की थी. सदस्यों ने निर्णय लिया था कि जिन शिक्षकों की प्रोन्नति को सिंडिकेट या सेलेक्शन कमेटी ने अनुमोदित कर दिया है, उनकी अधिसूचना अविलंब जारी की जाये. अधिसूचना जारी होने के बाद इन्हें प्रोन्नत पदों के आधार पर वार्षिक बजट में जोड़ा जाये ताकि सभी प्रोन्नत शिक्षकों को उनके पद के मुताबिक तत्काल लाभ मिलना शुरू हो सके.

रीडर से प्रोफेसर हुए शिक्षक
डॉ राम मोहन सिन्हा (अंगरेजी, कोशी कॉलेज, खगड़िया), डॉ मो ताहिर हुसैन वारसी (ग्रामीण अर्थशास्त्र, पीजी विभाग), डॉ परमानंद सिंह (अर्थशास्त्र, बीएनएम कॉलेज, बड़हिया), डॉ सच्चिदानंद पांडेय (भूगोल, पीजी विभाग) व डॉ भृगुनंदन सिंह (भौतिकी, पीजी विभाग).

लेक्चरर से रीडर हुए शिक्षक
डॉ बिभाष चंद्र मिश्र (सांख्यिकी, मारवाड़ी कॉलेज), उमेश कुमार (समाजशास्त्र, केएमडी कॉलेज, परबत्ता), डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह (समाजशास्त्र, सबौर कॉलेज), डॉ अजय कुमार सिंह (समाजशास्त्र, एमएएम कॉलेज, नवगछिया), मिहिर मोहन मिश्र सुमन (दर्शनशास्त्र, सबौर कॉलेज) व डॉ प्रेम शिला शरण (मनोविज्ञान, एमएएम कॉलेज, नवगछिया), डॉ आरती कुमारी (दर्शनशास्त्र, एमएएम कॉलेज, नवगछिया), डॉ राजबंश यादव (दर्शनशास्त्र, जेपी कॉलेज, नारायणपुर), डॉ शंभु दत्त झा (दर्शनशास्त्र, मारवाड़ कॉलेज), डॉ मंजु कुमारी (दर्शनशास्त्र, आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर), डॉ संजय कुमार झा (अर्थशास्त्र, टीएनबी कॉलेज), डॉ अब्दुल सलाम अंसारी (उर्दू, कोशी कॉलेज, खगड़िया) व डॉ श्रीन जुबान खानम (उर्दू, टीएनबी कॉलेज).

इन्हें मिला सीनियर स्केल
डॉ ईश्वर चंद (लेक्चरर, दर्शनशास्त्र, कोशी कॉलेज, खगड़िया) को कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत सीनियर स्केल दिया गया है. डॉ अशोक कुमार झा (भौतिकी, सबौर कॉलेज) को लेक्चरर (सेलेक्शन ग्रेड) के पद पर प्रोन्नत किया गया है.

इनकी प्रोन्नति तिथि में हुआ बदलाव
एमएएम कॉलेज, नवगछिया की इतिहास की शिक्षक डॉ अर्चना कुमारी साह की प्रोन्नति तिथि 12.4.06 से बदल कर 09.11.05 कर दी गयी है. सबौर कॉलेज के ग्रामीण अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ राम प्रवेश सिंह की प्रोन्नति तिथि 11.02.95 से बदल कर 10.10.93 कर दी गयी है. आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के अर्थशास्त्र की शिक्षक डॉ रंजना सिंह की प्रोन्नति तिथि 28.11.06 से बदल कर 07.11.05, पीजी अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षक डॉ निशा कुमारी की प्रोन्नति तिथि 01.02.07 से बदल कर 07.11.05, केकेएम कॉलेज, जमुई के अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह की प्रोन्नति तिथि 04.10.08 से बदल कर 21.11.05 व एमएएम कॉलेज, नवगछिया की अर्थशास्त्र की शिक्षक डॉ अनिता गुप्ता की प्रोन्नति तिथि 20.12.10 से बदल कर 27.07.03 कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें