भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने रिजल्ट प्रकाशन आरंभ कर दिया है. रिजल्ट जानने के बाद कुछ विद्यार्थियों को होनेवाली संभावित परेशानी का हल भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले से निकाल लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय किया है कि रिजल्ट को लेकर जो भी परेशानी हो, उससे संबंधित कागजात लगाते हुए एक आवेदन प्राचार्य को देंगे.
प्राचार्यो को निर्देश दिया गया है कि विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन वे 15 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय को भेज देंगे और टाइमबांड के तहत 10 दिन के अंदर उन समस्याओं को दूर कर कॉलेज को वापस भेज दिया जायेगा. इस तरह छात्र-छात्रओं को विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि पार्ट थ्री के रिजल्ट के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया काफी गंभीरता के साथ पूरी की गयी है. रिजल्ट तैयार करने में भी सतर्कता बरती गयी है. इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी खड़ी हो ही नहीं सकती.
छात्रों ने अपनी कॉपी पर जितना लिखा है, उन्हें उसके मुताबिक उचित अंक दिया गया है. उन्होंने बताया कि पार्ट थ्री के छात्रों की पार्ट वन व पार्ट टू के पूर्व के रिजल्ट में काफी गड़बड़ी थी, जिसे दूर करने का काफी हद तक प्रयास किया गया है. फिर भी किसी छात्र या छात्र को यह लगता है कि वह परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और उन्हें अनुपस्थित कर दिया गया है या फिर पूर्व के पार्ट वन व टू के रिजल्ट में उन्हें कम नंबर मिला है, तो वह अपने कॉलेज के प्राचार्य को शिकायत से संबंधित कागजात संलग्न करते हुए एक आवेदन दे देना है और शिकायत सही होने पर उनकी समस्या दूर हो जायेगी. प्रतिकुलपति ने बताया कि जिन कॉलेजों का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है, उन कॉलेजों को टीआर (टेबलेटिंग रजिस्टर) साथ ही साथ भेज दिया जा रहा है. वैसे वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित होने के 15 दिनों के बाद कॉलेज को मार्क्स फाइल भी भेज दिया जायेगा. विज्ञान व कला का रिजल्ट प्रक्रियाधीन है. मई के प्रथम सप्ताह तक रिजल्ट प्रकाशित हो जायेगा.