25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुल्लन की राइफल है विवाद की वजह

खरीक : कोसी दियारा के बड़े भू भाग पर बंदूक के बल अपनी समानांतर सरकार चलाने वाले बुल्लन को उसी के गिरोह के लोगों ने इसलिए मारा किं बुल्लन की राइफल लेकर वह कोसी का दादा बन जायेगा. चार माह पूर्व बुल्लन की हत्या उसके गिरोह के धारो और सुशील ने कर दी थी, लेकिन […]

खरीक : कोसी दियारा के बड़े भू भाग पर बंदूक के बल अपनी समानांतर सरकार चलाने वाले बुल्लन को उसी के गिरोह के लोगों ने इसलिए मारा किं बुल्लन की राइफल लेकर वह कोसी का दादा बन जायेगा. चार माह पूर्व बुल्लन की हत्या उसके गिरोह के धारो और सुशील ने कर दी थी, लेकिन बुल्लन की हत्या के बाद गिरोह का सरगना बनने को लेकर धारो और सुशील के बीच विवाद शुरू हो गया. सुशील के पास धारो की राइफल थी और वह बुल्लन गिरोह की कमान अपने हाथों में लेना चाहता था.चार माह पूर्व बगरी बहियार से उत्तर बगड़ी के शातिर अपराधी बुल्लन यादव की हत्या जमालदीपुर के सुशील यादव,

धारो सिंह ,गुंजन पासवान और राजेश चौधरी ने गोलियों से भून कर दी थी. बुल्लन की हत्या के बाद सभी अपराधियों ने बुल्लन की अत्याधुनिक राइफल को लूट कर अपने साथ जमालदीपर ले आये. उस समय मृतक सुशील यादव और धारो सिंह सभी अपराधी एक ही आपराधिक गिरोह से जुड़े थे. लूटी गयी राइफल पर कब्जा जमाने को लेकर सुशील यादव और धारो सिंह अापराधिक गिरोह में दो फाड़ हो गया. बीते सप्ताह मृतक सुशील यादव और धारो सिंह आपराधिक गिरोह के बीच जमालदीपुर में बीच जम कर गोलीबारी हुई थी.

गोली लगने से एक घायल भी हो गया था. दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर गोलीबारी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें मृतक के भाई सुनील यादव की पत्नी रेणु देवी ने खरीक थाने में आर्म्स एक्ट व गोलीबारी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें धारो सिंह पिता घोलटी गुंजन पासवान, राजेश चौधरी और सुबोध सिंह सभी जमालदीपुर को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से गोलीबारी में घायल सुबोध सिंह जमालदीपुर ने खरीक थाने में गोलीबारी कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें इस बात का जिक्र किया है कि मृतक सुशील यादव , सिकंदर यादव समेत अन्य अपराधियों ने कुख्यात बुल्लन यादव की हत्या कर लूट की राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है. हथियार कब्जा करने को लेकर गोलीबारी की घटना की पुष्टि की गयी है.

गहरे सदमें में परिजन
मृतक अपने पीछे पत्नी, दो लड़की जीछिया कुमारी, कामिनी कुमारी और एक 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को छोड़ गये हैं. परिजनों ने बताया बीते कई दिनों से मृतक अपनी बेटी और बच्चे के भविष्य को लेकर चिंतित था. मृतक के बड़े भाई अनिल यादव की भी पूर्व में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पांच भाइयों में से मृतक दूसरे नंबर पर था. मृतक का एक भाई पुलिस में है.
थानाध्यक्ष ने कहा
खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि जमालदीपुर के सुशील यादव की हत्या लत्तीपुर बहियार के पिंटू शर्मा के खेत में कर दी गयी. सुशील यादव मृतक बुलन यादव हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त रहा है. सुशील यादव ने बुलन यादव की हत्या कर उसका राइफल लूट ली थी. उसी राइफल को लेकर दोनों गुटों में संघर्ष हो रहा था. नतीजतन हत्या की वारदात हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.
एक के बाद एक वारदात
नवगछिया अनुमंडल इन दिनों एक के बाद एक दुस्साहसिक घटनाओं से कांप उठा है. पांच दिन पहले 16 अगस्त को नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के पास भाजपा नेता के भाई दरोगी सिंह की हत्या शूटरों ने कर दी थी. इस घटना में अब तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है . 10 अगस्त को डिमहा गांव के युवक का रंगरा के चापर गांव से अपहरण कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया. इसी माह रंगरा थाना क्षेत्र के हरनाथचक में डायन कह कर महिला की हत्या कर ट्रेन के आगे फेंक देने की घटना ने आम लोगों को झाकझोर दिया था. रंगरा में ही पिछले माह मधेपुरा के चालक की हत्या का मामला सामने आया था. खरीक के ध्रुवगंज पेट्रोल पंप कर्मी हत्याकांड, गोपालपुर के सैदपुर में विनय कुमर हत्याकांड, खरीक के नवादा के पास बहत्तरा के शिक्षक हत्याकांड, लोकमानपुर में डायन कह कर महिला की हत्या करने की घटना ने व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें