नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर के डीलर पंकज गुप्ता पर गांव के जियाउद्दीन की पत्नी शहजादी खातून ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला राशन लेने डीलर की दुकान पर गयी थी. उसी दौरान डीलर ने उसे कमरे में बंद कर छेड़खानी की. उसके हल्ला करने पर ग्रामीण जुट गये और हंगामा करने […]
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर के डीलर पंकज गुप्ता पर गांव के जियाउद्दीन की पत्नी शहजादी खातून ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला राशन लेने डीलर की दुकान पर गयी थी. उसी दौरान डीलर ने उसे कमरे में बंद कर छेड़खानी की. उसके हल्ला करने पर ग्रामीण जुट गये और हंगामा करने लगे. लोग डीलर को खुद सजा देने को उतारू थे.
डीलर मौका देख कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर भवानीपुर के थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश व अनि दयाशंकर राय पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया. ग्रामीण डीलर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने डीलर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की.
कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि महिला ने डीलर के खिलाफ आवेदन दिया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं डीलर : इधर डीलर पंकज गुप्ता ने फोन से बताया कि कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं. दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ आयी थी. उस वक्त मैं अपने घर में पत्नी के साथ था.