25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन का फर्जीवाड़ा/सिटी चारा घोटाले को पार करेगा सृजन फर्जीवाड़ा!

भागलपुर : जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, सृजन फर्जीवाड़ा महाघोटाला का रूप लेता जा रहा है. जानकारों की मानें तो यह फर्जीवाड़ा जल्द ही देश के सबसे चर्चित चारा घोटाले के आंकड़े को भी पार कर जायेगा. महज एक सप्ताह के अंदर ही सृजन फर्जीवाड़ा चारा घोटाले के करीब पहुंचता दिख रहा है. फिलहाल […]

भागलपुर : जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, सृजन फर्जीवाड़ा महाघोटाला का रूप लेता जा रहा है. जानकारों की मानें तो यह फर्जीवाड़ा जल्द ही देश के सबसे चर्चित चारा घोटाले के आंकड़े को भी पार कर जायेगा. महज एक सप्ताह के अंदर ही सृजन फर्जीवाड़ा चारा घोटाले के करीब पहुंचता दिख रहा है. फिलहाल अभी तक की जांच में सामने आये आंकड़े के मुताबिक फर्जीवाड़ा लगभग 1000 करोड़ के पास पहुंचता दिख रहा है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि आंकड़ा अभी और आगे जायेगा.

दरअसल अब तक चारा घोटाले को ही सरकारी राशि के दुरुपयोग का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा था. इसमें 1000 करोड़ से अधिक की राशि की हेराफेरी का मामला सामने आया था. वहीं सृजन घोटाले में यह राशि अभी ही 974 करोड़ रुपये के पास पहुंच गयी है. सृजन फर्जीवाड़े का खुलासा सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर पिछले आठ अगस्त को हुआ था. ताबड़तोड़ छापेमारी में अब कई लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. मामले में आधा दर्जन से अधिक एफआइआर दर्ज किये जा चुके हैं.
आधा दर्जन विभागों की राशि का गोलमाल. बताया जा रहा है कि सृजन के माध्यम से करोड़ों की हेराफेरी हुई है. इसमें आधा दर्जन से अधिक विभागों की राशि का गोलमाल किया गया है. जिन विभागों के नाम आ रहे हैं, उनमें जिला नजारत, भू-अर्जन कार्यालय, को-आॅपरेटिव बैंक, जिला कल्याण विभाग, डूडा, स्वास्थ्य विभाग, जिला परिषद आदि प्रमुख हैं. यही वजह है कि प्रशासन की पहली गाज तीन​ महत्वपूर्ण विभागों के नाजिर पर गिरी. जिला कल्याण विभाग, भू-अर्जन विभाग और जिला परिषद के नाजिर रडार पर आ गये.
अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी. फर्जीवाड़े में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में भागलपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, डीएम के स्टेनो प्रेम कुमार, जिला परिषद के नाजिर राकेश यादव, भू-अर्जन विभाग के नाजिर राकेश झा, इंडियन बैंक के स्टाफ अजय पांडेय, सृजन के आॅ​डिटर सतीश झा, मैनेजर सरिता झा, प्रिंटिंग प्रेस के मालिक बंशीधर झा, बैंक आॅफ बड़ौदा के मैनेजर अरुण कुमार सिंह समेत अन्य गिरफ्तार किये जा चुके हैं. वहीं नाजिर महेश मंडल अब तक सबसे बड़ी मछली बन कर सामने आये हैं.
अब तक के आंकड़े
कार्यालय का नाम गबन व जमा राशि गलत निकासी जमा अंतर
जिला नजारत शाखा 279673370 216403279 63270091
जिला नजारत शाखा 292976643.63 118182659 174793984.63
जिला नजारत शाखा 1431078339 1294758434 136319905
भू-अर्जन कार्यालय 3604822933.11 1305429711 2299393222.11
डूडा – 138963512 102578000 36385512
को-ऑपरेटिव बैंक 509528000 20000000 489528000
स्वास्थ्य विभाग 4075483 0 4075483
कुल 6261118281 3057352083 3203766198
अन्य विभागों की राशि का घोटाला
जिला भू-अर्जन कार्यालय का 360 करोड़ रुपये की अवैध निकासी
सरकारी खाते से घोटाले की राशि 974 करोड़ के पार
जिनसे हुई पूछताछ
सृजन के पदाधिकारी व कर्मी, इंडियन बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारी, समाहरणालय के कर्मी
बीरेंद्र कुमार यादव, वंदना प्रेयसी, आदेश तितरमारे के कार्यकाल है मामला
भू-अर्जन विभाग, कल्याण विभाग, नगर विकास, स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा है मामला
इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा से हुई है गड़बड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें