भागलपुर: बिजली उपभोक्ताओं की बिल संबंधी परेशानी दूर करने की दिशा में फ्रेंचाइजी कंपनी को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है. कुछ दिन पूर्व मायागंज के डब्लू कुमार को एक ही माह (मार्च)का दो बिल मिल मिला है.
डब्लू संशय में है और तय नहीं कर पा रहा है कि आखिर कौन सा बिल सही है और कौन सा गलत. उन्होंने बताया कि एक बिल विपत्र 1000 रुपये का, तो दूसरा 2400 रुपये का है. दोनों बिल में भुगतान करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है. यह तो एक मात्र उदाहरण है. ऐसे बहुत से उपभोक्ता बिल की परेशानी ङोल रहे हैं.
बिजली बिल व नये विद्युत कनेक्शन की समस्या पर बोले उपभोक्ता
बिजली कनेक्शन लिये दो साल बीत चुका है, लेकिन अबतक बिल नहीं मिला है. कनेक्शन लेने के लिए 2500 रुपये दिये लेकिन अभी तक मीटर भी नहीं लगा है.
संतोष कुमार, रामपुर, नाथनगर
फ्रेंचाइजी कंपनी के कर्मचारी हर माह मीटर रीडिंग लेकर जा रहे हैं, लेकिन जनवरी से बिल नहीं मिला है.
अमरेंद्र कुमार घोष, लालूचक अंगारी
हर माह रीडिंग नहीं होती है. कभी तीन माह पर या फिर छह माह पर रीडिंग लिया जाता है. छमाही रीडिंग के आधार पर ज्यादा का बिलिंग होता है.
निरंजन कुमार, हसनगंज, मिरजानहाट
बिजली बिल के लिए हर माह चक्कर लगाना पड़ता है. लाइट भी अब ठीक से नहीं रहने लगा है.
अरविंद केसरी