भागलपुर: जिन बच्चों ने पिछली कक्षा का कोर्स पूरा नहीं किया है, उनको नये क्लास में जाने के पहले पिछली कक्षा का कोर्स पूरा करना होगा, तभी नयी कक्षा का कोर्स शुरू कर पायेंगे.
यह व्यवस्था सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के उन बच्चों पर लागू होगी, जिन्होंने पिछली कक्षा का कोर्स पूरा नहीं किया है. बच्चों को पिछली कक्षा का कोर्स पूरा कराने के लिए स्कूलों में प्रतिदिन नौ से चार बजे तक रीडिंग कैंपेन चलेगा. इसके लिए शिक्षकों को अप्रैल व मई का समय दिया गया है. इन दो महीनों में ही बच्चों को दक्ष बनाना है. स्कूल के प्रधानाध्यापकों को एक अप्रैल से ही पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश दिया गया है. इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी प्रखंड साधनसेवी को सौंपी गयी है.
बच्चों को भाषा, गणित व विज्ञान यानी सभी विषयों की पढ़ाई करानी है. इसके लिए बच्चों की पिछली कक्षा की योग्यता की जांच की जानी है. यह जानना है कि बच्चे किस विषय में किन-किन बिंदुओं में कमजोर हैं. चिह्न्ति हो जाने के बाद बच्चों को अलग-अलग वर्ग में बांटना है और उसकी क्लास शुरू करना है.