भागलपुर: आम आदमी पार्टी के भागलपुर लोकसभा प्रत्याशी डा योगेंद्र महतो शुक्रवार को नामांकन परचा दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले सुबह 10 बजे घंटाघर चौक पर विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों व वार्डो के सदस्य जमा होंगे और शहीद भगत सिंह को माल्यार्पण कर मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचेगा.
गुरुवार को आप प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं ने शहर के खंजरपुर, तातारपुर, जब्बारचक, गन्नीचक का दौरा कर जनता से नामांकन में आने की अपील की. दौरा में उनके साथ कार्यकर्ता संयोजक गौतम कुमार, अमित सूर्यवंशी, चंदन, साकिम आदि उपस्थित थे. इधर आम आदमी पार्टी के दूसरे खेमा के सतीश चंद्र सिन्हा, दिवाकर सिंह, सुजाता सिन्हा, हरिद्वार प्रसाद यादव, नरेश ठाकुर, जनार्दन मंडल, कन्हैया लाल मंडल, संतोष कुमार सिंह, उमेश मंडल, विलास मंडल हरि गोप, अधिवक्ता बुलबुल चौधरी, अधिवक्ता निशित मिश्र, राजकमल मिश्र, जूही कुमार, देवराज, पुष्पराज, मोहन कुमार आदि ने पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
उधर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी-लेनिनवादी, लिबरेशन की प्रत्याशी रिंकी शुक्रवार को नामांकन परचा दाखिल करेगी. इससे पहले स्टेशन चौक से 11 बजे माले प्रत्याशी के नेतृत्व में जुलूस निकाला जायेगा, जो जिला निर्वाचन कार्यालय तक जायेगा. इसमें चर्चित महिला नेत्री सह भाकपा माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन, महिला संगठन ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे सहित अन्य नेता-कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. उक्त जानकारी जिला सचिव रिंकु ने दी.