आफत. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में तबाही, सड़क व रेल संपर्क अब भी भंग, 40 ट्रेनें रद्द
Advertisement
बाढ़ का रौद्र रूप, अब तक 108 लोगों की मौत
आफत. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में तबाही, सड़क व रेल संपर्क अब भी भंग, 40 ट्रेनें रद्द भागलपुर : सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार में बाढ़ ने रौद्र रूप ले लिया है. इन जिलों में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. दूरसंचार व्यवस्था ध्वस्त हो गयी, जबकि बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. […]
भागलपुर : सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार में बाढ़ ने रौद्र रूप ले लिया है. इन जिलों में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है. दूरसंचार व्यवस्था ध्वस्त हो गयी, जबकि बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. रेल व सड़क संपर्क भंग हो चुका है. सभी जिला मुख्यालयों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है.
सहरसा जिले में के पतरघट, सौरबाजार, नवहट्टा, महिषी, सोनवर्षा, सत्तरकटैया प्रखंड के कई पंचायतों में लोगों के घरों में पानी घुस गया. जगह-जगह बांध टूटने से फसलें बर्बाद हो रही हैं. जिले में बाढ़ से तीन लोगों की मौत हो गयी. पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हारा पंचायत के बलतोरा मुसहरी वार्ड नंबर एक निवासी युवक अमित महतो की मंगलवार की दोपहर बलतोरा नदी में
बाढ़ का रौद्र…
धार में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. क्षेत्र की राजनपुर पंचायत के राजनपुर निवासी बसंत पंडित की तीन वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी की पानी में लुढ़क कर गिर जाने से डूब कर मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाल कर अंचलाधिकारी व थाना प्रशासन को घटना की सूचना दी. नवहट्टा प्रखंड के बकुनियां गांव में कोसी नदी में डूबने से मो सलाउद्दीन की 20 वर्षीय पुत्री जन्नती खातून की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख शमीम अख्तर, सीओ शफी अख्तर घटनास्थल पर पहुंच गये थे.
सुपौल जिले के मरौना में कोसी की सहायक तिलयुगा और बिहुल नदी में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. मरौना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को डूबने से नौ लोगों की मौत हो गयी. मौत की पुष्टि थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आने से मरौना दक्षिणी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार के हरिकांत मंडल की 20 वर्षीया पुत्री प्रियंका कुमारी व अशोक मंडल की 14 वर्षीया पुत्री करिश्मा कुमारी तथा मरौना उत्तर पंचायत के खुशियाली गांव निवासी चनरदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र महेंदर यादव, करारही गांव निवासी कुंवर सिंह की 12 वर्षीया नाती ज्योति कुमारी और कमरैल पंचायत अंतर्गत हरड़ी गांव निवासी श्याम नंदन शर्मा की 14 वर्षीया पुत्री प्रिंयंका कुमारी सहित किशोर कुमार व्यास की 14 वर्षीया पुत्री राधिका कुमारी की मौत हुई है.
अररिया जिले में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. वहां दूरसंचार व बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. वहां से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
किशनगंज में भी बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 12 लोगों की मौत हो गयी. बहादुरगंज प्रखंड के बेतियाटोली में छह लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. संचार व बिजली व्यवस्था ठप हो गयी. शहर में छह दिनों से बिजली नहीं आयी है.
कटिहार जिले में प्रलयंकारी बाढ़ ने भीषण तबाही मचायी है. अब तक जिले में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. बारह प्रखंड सहित कटिहार रेल मंडल को पूरी तरह अपने चपेट में ले लिया है. कटिहार रेल मंडल से होकर गुजरने वाले 45 ट्रेनों को रेल प्रशासन ने अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. पूर्व मध्य से पूर्वोत्तर राज्य का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिले में बाढ़ से लगभग बारह लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. कई जगह रेलवे ट्रैक के नीचे की सतह बाढ़ में बह गयी है. तो कई पुल पर भारी दबाव बरकरार है. बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए रेल प्रशासन ने पूर्वोत्तर के एनजेपी व असम जाने वाली सभी ट्रेने रद्द कर दी थी. रेल प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को कुल 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इधर बुधवार को कटिहार पश्चिम बंगाल के कटिहार मालदा रेलखंड पर मनिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने तथा रेल ट्रैक के नीचे से सतह बह जाने के कारण रेल प्रशासन ने कटिहार-मालदा रेल रूट को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. बारसोई में आयी प्रलयंकारी बाढ़ ने पांच लोगों को अपने आगोश में ले लिया है. बाढ़ का कहर अभी जारी है.
जिला मुख्यालयों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग, दूरसंचार व्यवस्था ध्वस्त, बिजली आपूर्ति ठप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement