24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजन की फंडिंग से सुशील मोदी ने लड़ा था चुनाव : बुलो

भागलपुर: युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साल 2004 में भागलपुर का लोकसभा चुनाव जो लड़ा था, उसमें पूरी फंडिंग सृजन संस्था ने की थी. बाद में जब वे बिहार के वित्त मंत्री बने तो सरकारी राशियों […]

भागलपुर: युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साल 2004 में भागलपुर का लोकसभा चुनाव जो लड़ा था, उसमें पूरी फंडिंग सृजन संस्था ने की थी. बाद में जब वे बिहार के वित्त मंत्री बने तो सरकारी राशियों का बड़ा घाेटाला सृजन संस्था द्वारा किया गया.

सांसद श्री मंडल अपने तिलकामांझी स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हर रोज सृजन संस्था द्वारा किया गया नया-नया घोटाला सामने आ रहा है. स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, बैंक, भूअर्जन विभाग को मिले करोड़ों रुपये का गोलमाल सृजन संस्था ने किया. यहां तक कौशल विकास केंद्र के 100 करोड़ रुपये भी सृजन ने डकार लिया. अगर ठीक से जांच की जाये, तो यह घोटाला दो हजार करोड़ रुपये को पार कर जायेगा. श्री मंडल ने कहा कि पूरे मामले की जांच रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में बनायी गयी कमेटी के साथ-साथ सीबीआइ से करायी जाये.

अभी इस घोटाले में छोटे-मोटे खिलाड़ी पकड़ में आ रहे हैं. इस घोटाले में शामिल बड़े खिलाड़ियों का नाम उजागर जांच टीम को करनी चाहिए. इसी मांग को लेकर राजद सोमवार को रेलवे स्टेशन चौक पर धरना-प्रदर्शन करेगा. फिर भी नहीं बात मानी गयी तो स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के बाद भागलपुर बंद कराया जायेगा. श्री मंडल ने कहा कि सिर्फ सरकारी योजनाओं का ही करोड़ों रुपये सृजन ने गड़बड़ किया बल्कि सृजन द्वारा बनाये गये एनजीओ में शामिल गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दिये गये करोड़ों की धनराशि का गबन भी सृजन संस्था द्वारा किया गया. वर्तमान में जांच अधिकारी मामले की लीपापोती में जुटे हुए हैं. जेएस गंगवार तो भागलपुर में एसपी थे, उनके भी बहुत प्रगाढ़ संबंध सृजन संचालकों से रहे. ऐसे में श्री गंगवार को पूरे बिहार से हटा दिया जाये. यहां तक अब इस मामले की जांच बिहार के बाहर के अधिकारियों से करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें