28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का खतरा: जल स्तर बढ़ने से गंगा के पानी का बढ़ा दबाव, परबत्ता में 14 नंबर सड़क से रिसाव

नवगछिया : सड़क पर पानी के तेज रिसाव की खबर मिलने पर रविवार की सुबह सैकड़ों लोग वहां पहुंचे. जदयू के इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष गुलशन कुमार की सूचना पर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता आरएस सिंह, कनीय अभियंता जयशंकर गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया. देर शाम पदाधिकारियों ने दावा […]

नवगछिया : सड़क पर पानी के तेज रिसाव की खबर मिलने पर रविवार की सुबह सैकड़ों लोग वहां पहुंचे. जदयू के इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष गुलशन कुमार की सूचना पर पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता आरएस सिंह, कनीय अभियंता जयशंकर गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया. देर शाम पदाधिकारियों ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है.

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात सड़क से गंगा के पानी का रिसाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में आवासीय क्षेत्र की ओर पानी फैलने लगा था. इस्माइलपुर जदयू के अध्यक्ष गुलशन मंडल व ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पूर्व ही इस जगह पर सड़क की स्थिति नाजुक होने की जानकारी विभागीय पदाधिकारियों को दी गयी थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने कहा यदि सड़क टूटी, तो जगतपुर, गरैया, कनकी टोला, छोटी परवत्ता, खगड़ा आदि पंचायतें भीषण बाढ़ की चपेट में आ जायेगी.

पिछले साल भी इसी जगह टूटी थी सड़क : बता दें कि पिछले साल भी इसी जगह पानी के दबाव से करीब 40 मीटर सड़क ध्वस्त हो गयी थी, जिसके बाद कई जगह पानी घुस गया था. उसके बाद सड़क की मरम्मत 50 लाख रुपये से करायी गयी थी.
पदाधिकारियों ने लिया हालात का जायजा : इधर इस्माइलपुर के सीओ सुरेश प्रसाद सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रित है. स्थल पर विभाग के कनीय अभियंता देर रात तक कैंप कर रहे थे. देर रात तक इस्माइलपुर के जदयू अध्यक्ष गुलशन मंडल, दयानंद सरस्वती, चंद्रकांत मंडल, प्रभात कुमार, निखिल कुमार, होरिल यादव, सिंटू कुमार, शशि मंडल आदि स्थल पर थे. बचाव कार्य जारी था.
नया टोला बोरवा व गोनरचक के निचले इलाकों में फैला पानी
गंगा के जलस्तर में वृद्धि से नया टोला बोरवा व गोनरचक के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि यदि जलस्तर में वृद्धि जारी रही, तो पांच दिनों में यहां बाढ़ आ जायेगी. इन गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए कोई सुरक्षात्मक बांध नहीं है.
दुधैला में युद्धस्तर पर बचाव कार्य करने का निर्देश : भागलपुर के डीएम ने खगड़िया के बाढ़ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को नारायणपुर के दुधैला गांव में युद्धस्तर पर कटाव निरोधी कार्य कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने पत्र भेज कर कहा है कि मध्य विद्यालय, दुधैला की गंगा नदी से दूरी महज दो सौ गज रह गयी है. उन्होंने हरहाल में विद्यालय को बचाने का निर्देश दिया है. बता दें कि पिछले एक माह से गांव में जारी कटाव में अब तक 150 परिवार बेघर हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें