सृजन फर्जीवाड़ा मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सात प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. इसके साथ ही राशि का आंकड़ा 800 करोड़ को छूने वाला है.
Advertisement
सृजन का फर्जीवाड़ा. धाेखाधड़ी की राशि बढ़ती जा रही, आंकड़ा पहुंच चुका है 800 करोड़ के करीब
सृजन फर्जीवाड़ा मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सात प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. इसके साथ ही राशि का आंकड़ा 800 करोड़ को छूने वाला है. भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की पूर्व सचिव मनोरमा देवी की बहू और समिति की वर्तमान सचिव प्रिया कुमार, उनके […]
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की पूर्व सचिव मनोरमा देवी की बहू और समिति की वर्तमान सचिव प्रिया कुमार, उनके पति और समिति के सलाहकार अमित कुमार पर धाेखाधड़ी के पांच केस कोतवाली (तिलकामांझी) में अलग-अलग तारीख में दर्ज किये गये हैं. इन दोनों को पांच केस का प्राथमिकी अभियुक्त बताते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी को पत्र लिख कर दोनों का पासपोर्ट जब्त कर उन्हें विदेश जाने से रोकने को कहा है.
शनिवार को तीन नयी प्राथमिकी : सरकारी राशि की धोखाधड़ी को लेकर शनिवार को कोतवाली (तिलकामांझी) में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी. एक प्राथमिकी डीआरडीए के निदेशक द्वारा दर्ज करायी गयी है जो 86 करोड़ 73 लाख 71 हजार 751 रुपये की धोखाधड़ी का है. इसके आलवा जिला कल्याण विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जो लगभग 80 करोड़ की धोखाधड़ी का है.
अमित और प्रिया…
सिविल सर्जन द्वारा इसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी जो 40 लाख 75 हजार की धोखाधड़ी का है. इस तरह सभी को जोड़ दिया जाये तो अभी तक की धोखाधड़ी का आंकड़ा 768 करोड़ पहुंच चुका है. इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है.
इधर, शनिवार को इओयू के एसपी राशिद जमा सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. जहां पूछताछ में सिविल सर्जन/सीएमओ के खाते से प्रथम दृष्टया 40.75 लाख रुपये सृजन के खाते में ट्रांसफर किये जाने का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने तिलकामांझी थाने में फर्जी तरीके से सृजन के खाते में धनराशि जमा करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
करा दिया. गिरफ्तार किये गये सात लोग जेल भेजे गये : सरकारी राशि की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किये गये सभी सात लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. सभी को एसएसपी आवास से वाहन में बिठाकर शाम लगभग साढ़े पांच बजे कोर्ट ले जाया गया. वहां से सीजेएम के आवास पर जरूरी औपचारिकता पूरी कराये जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. इधर बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त मैनेजर कहलगांव निवासी एके सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में यह आठवीं गिरफ्तारी है. जेल भेजे गये बैंक कर्मी अजय पांडेय के वाहन चालक विनोद सिंह से पिछले कई दिनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
सृजन की सचिव और उनके पति पर कोतवाली (तिलकामांझी) थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
सात, आठ, 10 और 11 अगस्त को दोनों पर दर्ज किये गये धोखाधड़ी के केस
एसएसपी ने क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी को दोनों का पासपोर्ट जब्त कर विदेश जाने से रोकने को कहा
फर्जी तरीके से सृजन के खाते में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर दिया 40.75 लाख ट्रांसफर
बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ सीएस ने तिलकामांझी थाने में दर्ज कराया मुकदमा
बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त मैनेजर कहलगांव निवासी एके सिंह गिरफ्तार
अब तक 10 प्रमुख लोगों का चला पता
जिनके पास ट्रांसफर हुए सबसे ज्यादा पैसे
अमित और प्रिया पर इन तारीखों में केस दर्ज हुए
प्रिया कुमार और उनके पति अमित कुमार के विरुद्ध कोतवाली (तिलकामांझी) थाना में सात अगस्त को कांड संख्या 494/17, आठ अगस्त को कांड संख्या 499/17, आठ अगस्त को ही कांड संख्या 500/17, 10 अगस्त को कांड संख्या 505/17 और 11 अगस्त को कांड संख्या 508/17 दर्ज किये गये. इन सभी कांडों में दोनों के विरुद्ध आइपीसी की धारा 409/420/467/ 468/471/120बी/34 के तहत केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement