24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश बाद शहर में कीचड़, कचरा व पानी

घंटाघर चौक पर जलजमाव, लोहापट्टी में कीचड़ और शहर के निचले इलाके में भरा पानी भागलपुर : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां शहर का मौसम कूल-कूल हो गया है, वहीं शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. कचरा, कीचड़ व जलजमाव की समस्या बढ़ गयी है. घंटाघर चौक पर नाला […]

घंटाघर चौक पर जलजमाव, लोहापट्टी में कीचड़ और शहर के निचले इलाके में भरा पानी

भागलपुर : दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां शहर का मौसम कूल-कूल हो गया है, वहीं शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. कचरा, कीचड़ व जलजमाव की समस्या बढ़ गयी है. घंटाघर चौक पर नाला निर्माण के बाद भी जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की समस्या गहरा गयी. इससे चौक से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों की गिट्टी व अलकतरा अलग होने से जगह-जगह गड्ढे हो गये, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गये. घंटाघर चौक के साइबर कैफे संचालक आदित्य कुमार ने बताया कि घंटाघर चौक पर पांच वर्षों से अधिक अव्यवस्था है. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के मुख्य द्वार पर कीचड़ जम गया है. कॉलेज जाने के लिए छात्र व शिक्षकों को कीचड़ होकर गुजरना पड़ा.
बाजार क्षेत्र भी अछूता नहीं : मुख्य बाजार अंतर्गत लाेहापट्टी, सब्जी मंडी, लोहिया पुल के नीचे कीचड़ जम गया था. रंग दुकानदार ईश्वर चंद्र झुनझुनवाला ने बताया कि सरकार टैक्स पर टैक्स बढ़ा रही है, लेकिन सुविधा के नाम पर समस्या ही समस्या है. यहां तो सूखे दिन में भी नाला नहीं बनने से जलजमाव व कीचड़ जम जाता है.
दक्षिणी क्षेत्र में जलजमाव : शहर के निचले इलाके जैसे दक्षिणी क्षेत्र में रामनगर, महमदाबाद, वारसलीगंज, महेशपुर, पश्चिमी क्षेत्र में साकम, सलाटर, गढ़कछारी, नसरतखानी आदि में जलजमाव की समस्या बढ़ गयी है. यहां पानी ही पानी नजर आ रहा है.
आज से थमेगी बारिश की रफ्तार, होती रहेगी बूंदाबांदी
शनिवार को दिन भर रह-रहकर होती रही बारिश से दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया, जिससे शनिवार का दिन ठंडा-ठंडा रहा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने लगेगी, लेकिन पांच दिन तक उमस-गरमी के बीच बूंदाबांदी होती रहेेगी. शनिवार को अधिकतम तापमान 29.0 व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो शुक्रवार की तुलना में क्रमश: 0.2 व 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. बारिश की बात करें तो शनिवार की सुबह तक भागलपुर में 9.1 मिमी हुई थी, तो उसके बाद से शाम तक 1.4 मिमी बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें